लाइव न्यूज़ :

भारतीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना वैक्सीन पर झूठी उम्मीद से बचें, देश में निकट भविष्य में उपलब्ध नहीं होगा प्रभावी टीका

By उस्मान | Updated: September 1, 2020 11:51 IST

Coronavirus effects: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पीएम मोदी को लिखा है कि भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं होने वाली है

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य विशेषज्ञों की संयुक्त टास्क फोर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र निकट भविष्य में एक प्रभावी टीका उपलब्ध नहीं होगादेश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हुई

कोरोना वायरस महामारी से लड़ते-लड़ते सात महीने से ज्यादा हो गए हैं। अब तक कोविड-19 से देशभर में 3,691,166 लोग संक्रमित हो गए हैं और 65,435 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से बचाव के लिए कई वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल भी जारी है। 

इस बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की संयुक्त टास्क फोर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा और कहा कि यह मानना होगा कि कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्रभावी टीका 'निकट भविष्य में उपलब्ध नहीं होगा' 

टीके की झूठी उम्मीद से बचना चाहिएइंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (IPHA), इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSM) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडेमियोलॉजिस्ट (IAE) के विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'भारत में कोरोना वायरस महामारी को कंट्रोल करने के लिए वर्तमान में टीकों की कोई भूमिका नहीं है। यह मानना होगा कि निकट भविष्य में एक प्रभावी टीका उपलब्ध नहीं होगा। हमें इस झूठी उम्मीद से बचना चाहिए।' 

लॉकडाउन से बचना चाहिएसार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लॉकडाउन की रणनीति को बंद करना चाहिए। बयान में यह भी कहा गया है कि अब 'नियंत्रण के लिए रणनीति के रूप में लॉकडाउन को बंद कर दिया जाना चाहिए।

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय या आईसीएमआर ने देश में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार किया है। बयान में कहा गया है कि "क्लस्टर प्रतिबंध केवल उन क्षेत्रों में माना जाना चाहिए जिनमें कोई समुदाय संचरण नहीं है।"

सिर्फ कुछ जगहों पर लगे प्रतिबन्धनियंत्रण की रणनीति के रूप में लॉकडाउन को बंद कर दिया जाना चाहिए। भौगोलिक रूप से छोटी अवधि के लिए सीमित प्रतिबंध कुछ जगहों में लगाए जा सकते हैं। क्लस्टर प्रतिबंध केवल उन क्षेत्रों में माना जाना चाहिए, जहां कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। 

लोगों को मिले कोरोना की सही जानकारी उन्होंने सुझाव दिया की ध्यान कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को रोकने के लिए होना चाहिए और संक्रमण को रोकने पर नहीं। आईईसी को लोगों को लक्षणों पर नजर रखने, टेस्ट कराने और उचित सलाह के लिए डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह देनी चाहिए।

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई। वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई। मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है ।

इसके अनुसार देश में संक्रमण से मृत्यु दर नीचे गिरकर अब 1.77 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 7,85,996 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 21.29 फीसदी है। देश में संक्रमण का आंकड़ा सात अगस्त को 20 लाख के पार जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख के पार हो गया था।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 31 अगस्त तक 4,33,24,834 नमूनों की जांच हो चुकी है जिसमें से सोमवार को 10,16,920 नमूनों की जांच हुई।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?