अनचाहे तिल के कारण नहीं दिख पा रहे खूबसूरत-अब और नहीं, यहां जानें मोल्स को हटाने के 4 आसान तरीके

By आजाद खान | Published: September 5, 2022 06:18 PM2022-09-05T18:18:32+5:302022-09-05T18:21:20+5:30

जानकारों का कहना है कि ज्यादा तिल की समस्या में लेजर थेरेपी से काफी कारगर घरेलू नुस्खें होते है। इनको करना सही और सेफ होता है और इससे आपके पैसे भी बचते है।

is Unwanted moles hamper your beauty no more know here 4 easy ways to remove it health tips in hindi | अनचाहे तिल के कारण नहीं दिख पा रहे खूबसूरत-अब और नहीं, यहां जानें मोल्स को हटाने के 4 आसान तरीके

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsफेस पर ज्यादा तिल चेहरे की शूबसूरती को बिगाड़ देता है। ऐसे में कुछ लोग इस तिल को हटाने के लिए लेजर थेरेपी करवाते है। लेकिन लेजर थेरेपी काफी महंगी होती जो हर कोई नहीं करवा सकता है।

Home Remedies For Unwanted Moles: तिल हमारे चेहरे को निखारने और उसकी खूबसूररती को बढ़ाने के लिए जाने जाते है। लेकिन चेहरे पर जब यह तिल ज्यादा हो जाए तो ऐसे में यह आपके चेहरे की खूबरसूरती और चमक दोनों को बिगाड़ देता है। 

आम तौर पर चेहरे पर एक या दो तिल सही लगता है, लेकिन जब यही तिल छह से सात या फिर आठ हो जाए तो यह आपके लिए मुसिबत बन जाती है। ऐसे में इन तिलों से छुटकारा पाने के लिए आप लेजर थेरेपी करवाना चाहते है, लेकिन यह काफी महंगी होती जो आम लोगों की पहुंच से बाहर होती है। 

तिल को हटाने का एक और तरीका है जो काफी सही और बिना साइड इफेक्‍ट का है। इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों को अपना सकते है। इससे आप बिना किसी परेशान से तिल को हटा पाएंगे और आप फिर से खूबसूरत दिख सकेंगे। 

1. लहसुन (Garlic)

मेडिकल न्‍यूज टुडे के अनुसार, तिल से मुक्ति पाने के लिए घरेलू नुस्खें काफी कारगर साबित होते है। आपको बता दें कि तिल में अधिक मात्रा में एंजाइम पाया जाता है जिससे शरीर के तिल को पैदा करने वाले सेल्स नष्ट होते है। 

यही कारण है कि तिल को हटाने के लिए लहसुन का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। 

2.  कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल (Castor Oil and Baking Soda Uses)

बताया जाता है कि तिल को हटाने में कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा भी काफी कारगर साबित होता है। एक तरफ बेकिंग सोडा जहां तिल को सुखा देता है तो वहीं दूसरी और कैस्‍टर ऑयल चेहरे को नमी देता है। 

ऐसे में अगर आप अच्छा रिजल्ट चाहते है तो कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर उसे चेहरे पर लगातार लगाएं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। 

3. अजवाइन का तेल (Celery Oil)

तिल को हटाने के लिए आप अजवाइन के तेल को भी इस्तेमाल कर सकते है। यह तेल चेहरे के लिए काफी हार्ड हो सकता है, इसलिए इसे कैस्‍टर ऑयल में मिलाकर लगाएं। अजवाइन के तेल के इस्तेमाल से भी आपको तिल से जल्दी छुटाकारा मिलेगा। 

4. आयोडीन (Iodine)

अगर आप तिल से बहुत परेशान हो गए है तो ऐसे में आप आयोडीन का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह काफी हार्ड होता है, इसलिए इसे जब भी आप इस्तेमाल करें तो ऐसे में पेट्रोलियम जेली को प्रयोग करना न भूलें। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: is Unwanted moles hamper your beauty no more know here 4 easy ways to remove it health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे