रात में नींद की गोली के बजाय खाया करें केला, सो पाएंगे ठीक से, Night में Banana खाना कैसा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

By आजाद खान | Published: August 6, 2022 03:24 PM2022-08-06T15:24:46+5:302022-08-06T15:30:11+5:30

जानकारों की माने तो केला में फाइबर के साथ पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन भी अच्छी मात्रा में पाई जाती है। यह शरीर को बहुत फायदा पहुंचाता है।

Eat banana instead of sleeping pill night able to sleep properly how eat Banana night Know opinion experts | रात में नींद की गोली के बजाय खाया करें केला, सो पाएंगे ठीक से, Night में Banana खाना कैसा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

रात में नींद की गोली के बजाय खाया करें केला, सो पाएंगे ठीक से, Night में Banana खाना कैसा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Highlightsकेला सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें फाइबर और विटामिन अच्छी मात्रा में पाई जाती है। जानकार केला को दोपहर में खाने सलाह देते है।

Banana Benefits Loss: केला एक ऐसा फल है जो हर किसी को बहुत पसंद है। लोग इसके इतने शौकिन है कि वे कच्चा और पका दोनों ही केला खाना बहुत पसंद करते है। वैसे तो केले के खाने का कोई समय नहीं होता है, आप जब चाहे तब इसे खा सकते हैं। लेकिन लोगों में यह आम धारणा है कि केले को रात में नहीं खाना चाहिए। 

लोग इस धारण के पीछे अलग-अलग तर्क देते है और ऐसे में केले के रात में खाने को लेकर लोगों में असमंजस पैदा हो जाती है। लोगों की यह सोच कितनी सही है और क्या सच में रात में केला नहीं खाना चाहिए, आइए जानने की कोशिश करते है। यही नहीं इसके खाने का सही तरीका और इससे जुड़ी और जानकारियां भी लेने की कोशिश करेंगे। 

क्या कहते है जानकार (What Expert Says)

केला रात में खाना चाहिए या नहीं और इसके रात में खाने से सेहत को नुकसान होता है, इस पर कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। लेकिन अगर आयुर्वेद की माने तो रात में केला के खाने से आपको परेशानी हो सकती है। इसके कारण आपके गले में बलगम हो सकता है और इसके रात में प्रयोग से आपका गला भी घुट सकता है। 

इन सब के अलावा केला को एक भारी फल माना जाता है जिसे रात में खाने से उसके पचने में देरी हो सकती है और इससे आपको अपच की समस्या हो सकती है। रात में आपके शरीर में पचाने की प्रक्रिया बहुत ही धीरे काम करती है, ऐसे में रात में केल खाना से आपको पेट से संबंधित समस्याएं भी हो सकती है। 

नींद नहीं आने की समस्या में खा सकते है रात में केला (Eat Banana for Sleep)

कुछ स्टडी के अनुसार, अगर किसी को रात में नींद नहीं आती है और उसके जगने की आदत बन जाती है तो ऐसे में उसे नींद को जल्दी बुलाने और सही से सोने के लिए उसे रात में केला खाना चाहिए। 

स्टडी के मुताबिक, रात में केला खाने के बाद आपको नींद आने लगती है और नींद की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह सबसे अच्छा और बेहतर उपाय है। जानकार कहते है कि नींद की समस्या से परेशान लोग नींद की गोली के बचाय केला खा सकते है। इससे उन्हें फायदा मिलेगा। 

केला को कब खाना चाहिए, कब रहे इससे दूर (Banana Eating Ideal Time)

केला एक ऐसा फल है जिसमें आवश्यक पोषक तत्वों के साथ भारी मात्रा में विटामिन भी पाए जाते है। केला में फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन अच्छी मात्रा में पाई जाती है। 

आम तौर पर केले को दोपहर में खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर जरूरत न हो तो इसे रात में खाने से बचें। इसके बावजूद भी अगर आप रात में केला खाना चाहते है तो आप खा सकते है, लेकिन खाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। 

ये लोग रात में केला खाने बचें (These People Stay Away from Banana)

नीचे बताए गए परिस्थियों में लोगों को रात में केला खाने से बचना चाहिए। इससे वह बीमारियों से बचे रहेंगे। आइए जान लेते है। 

---अगर आप सर्दी और खांसी से परेशान है तो ऐसे में रात में केला खाने से बचें, वरना आपका तबियत और भी खराब हो सकता है। 
---अस्थमा रोगी रात में केला खाने से परहेज करें। इससे उनका अस्थमा और भी बढ़ सकता है। 
---जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं है, वे लोग भी रात में केला के खाने से दूर रहे। 
---जो लोग अपना वजन कम कर रहे है, उन्हें भी केला से दूर रहना चाहिए। 


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: Eat banana instead of sleeping pill night able to sleep properly how eat Banana night Know opinion experts

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे