भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 3 अगस्त को अपना बर्थडे मनाया और वो 34 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनको बधाइयों तांता लगा रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सुनील को बर्थडे विश किया। बर्थडे विश करने के साथ ही सचिन ने सुनील से स्पेशल डिमांड कर दी।
सचिन ने सुनील छेत्री के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुनील छेत्री आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। आपर भारतीय फुटबॉल को अधिक से अधिक सफलता दिलाना जारी रखें और इसे अगले लेवल पर ले जाएं।'
सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुआ था। उनकी मां का नाम सुशीला और पिता का नाम खरगा छेत्री है। सुनील के माता और पिता दोनों फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने भी बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। सुनील के पिता इंडियन आर्मी में थे और आर्मी की टीम के लिए खेलते थे, जबकि उनकी मां नेपाल की नेशनल टीम के लिए खेलती थीं।
34 साल के सुनील छेत्री ने भारतीय टीम के लिए अब तक 101 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 64 गोल किए हैं। इंटरनेशनल गोल करने के मामले में सुनील छेत्री सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में लियोनल मेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। सक्रिय फुटबॉलर्स में सबसे ज्यादा गोल पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 150 मैचों में 81 गोल किए हैं।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।