नई दिल्ली, 5 जून: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत विराट कोहली और खेल जगत की कई हस्तियों ने देश के लिये 100 मैच खेलने वाले फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ की है।
पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद छेत्री अकेले भारतीय फुटबॉलर है जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। छेत्री ने सोमवार रात केन्या के खिलाफ इंटर कॉन्टिंनेंटल कप में यह मुकाम हासिल किया।
इसी साल अगस्त में 34 साल के होने जा रहे छेत्री ने केन्या के खिलाफ मैच में दो गोल किये जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। राठौड़ ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'हमारी फुटबॉल टीम की शानदार और अच्छी जीत। टीम को केन्या पर मिली जीत के लिये बधाई। सुनील छेत्री ने मोर्चे से अगुवाई करके अपने सौवें मैच में दो गोल किये।' (और पढ़ें- सुनील छेत्री के फैन हुए बॉलीवुड स्टार्स, केन्या पर 3-0 से जीत के बाद ऐसे की तारीफ)
वहीं, तेंदुलकर ने लिखा, 'खास जीत। शाबाश टीम इंडिया। सुनील छेत्री की शानदार उपलब्धि। सौवां मैच और दो गोल।'
पूर्व कप्तान भूटिया ने लिखा, 'सुनील छेत्री को भारत के लिये 100 वां मैच खेलने पर बधाई। इस मुकाम तक तुम्हे पहुंचते देखकर बहुत खुशी हुई। एक जीनियस खिलाड़ी की महान उपलब्धि।'
वहीं, कोहली ने लिखा, 'पिछले दो साल भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार रहे और आखिरी रात उन्होंने फिर इस साबित किया। केन्या पर शानदार जीत। सुनील छेत्री आपने कमाल किया।'
सहवाग ने ट्वीट किया, 'शानदार जीत। बधाई सुनील छेत्री, अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय मैच को दो गोल से यादगार बनाने और खचाखच भरे स्टेडियम में दो गोल करने के लिये। भारतीय फुटबाल के लिये अच्छी खबर।' (और पढ़ें- सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद ऐसा था ग्राउंड का नजारा, किसी को नहीं थी ये उम्मीद)