सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद ऐसा था ग्राउंड का नजारा, किसी को नहीं थी ये उम्मीद

By सुमित राय | Published: June 5, 2018 09:44 AM2018-06-05T09:44:15+5:302018-06-05T09:44:15+5:30

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत मजबूत केन्या की टीम को 3-0 से हरा दिया।

Intercontinental Cup: Sunil Chhetri's plea answered, Mumbai Football Arena full of crowd | सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद ऐसा था ग्राउंड का नजारा, किसी को नहीं थी ये उम्मीद

Intercontinental Cup: Sunil Chhetri's plea answered, Mumbai Football Arena full of crowd

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत मजबूत केन्या की टीम को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में दो गोल दागे। इसके अलावा जेजे लालपेखलुआ ने 71वें मिनट में टीम की ओर से तीसरा गोल दागा।

भारत की टीम इस जीत से दो मैचों में दो जीत से छह अंक के साथ शीर्ष पर है। केन्या के दो मैचों में एक हार और एक जीत से तीन अंक है और वह दूसरे स्थान पर चल रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 10 जून को खेला जाएगा।

सुनील छेत्री ने दर्शकों से की थी ये अपील

छेत्री ने मैच से पहले लोगों से भारत के फुटबॉल मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचने की भावुक अपील की थी, जिसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल में भारत और केन्या के बीच सोमवार को मुंबई में होने वाले मैच के सारे टिकट बिक गए। मैच के दौरान मुंबई फुटबॉल एरेना का स्टेडियम दर्शकों से खचाखचा भरा रहा। मैच की शुरुआत तेज बारिश के बीच हुई और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ।








भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था, 'आप सब, जिन्हें भारतीय फुटबॉल से कोई उम्मीद नहीं है या जो अपनी सारी उम्मीद खो चुके हैं, हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें खेलते देखने के लिए स्टेडियम आइए।'

भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा था, 'इंटरनेट पर हमारी आलोचना करना या गाली देने में कोई मजा नहीं है। स्टेडियम आइए, इसे हमारे मुंह पर कीजिए, हमारे ऊपर चिल्लाइए, हमें गाली दीजिए, क्या पता एक दिन हम आपको बदल दें, आप हमारे लिए चीयर करने लगें। आप लोगों को पता नहीं है कि आप हमारे लिए कितने जरूरी हैं, आपका समर्थन कितना जरूरी है।'

सुनील छेत्री के इस अपील के बाद टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा कई दिग्गज सुनील के समर्थन में आए आए थे। इन सभी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आप इस मैच को देखने जाएं और भारतीय टीम को चीयर करें।

Web Title: Intercontinental Cup: Sunil Chhetri's plea answered, Mumbai Football Arena full of crowd

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे