अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर और दो बार के ओलंपियन पी के बनर्जी की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और वह उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ‘‘वह पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से आपात चिकित्सा कक्ष में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और कल से तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी स्थिति और खराब हो गयी है। अभी उन्हें पूरी तरह से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’
एशियाई खेल 1962 के स्वर्ण पदक विजेता 83 वर्षीय बनर्जी के न्यूमोनिया के कारण कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। बनर्जी दो मार्च से जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।