सोची, 08 जुलाई: रूस के कोच स्टैनिसलाव चेर्चेसोव ने क्वॉर्टर फाइनल में क्रोएशिया से पेनल्टी में मिली हार के बाद कहा कि भाग्य विश्व कप मेजबान देश के साथ नहीं था। रूस का टूर्नामेंट में सफर शानदार रहा था। उसने अंतिम 16 में स्पेन को शूटआउट में हराकर बाहर किया था लेकिन वह क्रोएशिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में अतिरिक्त समय में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-4 से हार गया।
चेर्चेसोव ने कहा, 'भाग्य हमारे साथ नहीं था।' उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाड़ियों को ऐसा लग रहा है कि जैसे वे जंग की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही उनकी सेवा खत्म कर दी गई।' चेर्चेसोव ने कहा, 'वे अब भी युद्ध में लड़ना चाहते थे।' रूस के हारने के बाद चेर्चेसोव काफी निराश होकर कमरे में चले गए। उन्होंने पत्रकार से पहला सवाल दोहराने को भी कहा और लंबे विराम के बाद कहा, 'मैं अब भी उबर नहीं सका हूं।'
पढ़ें: FIFA WC: क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में रूस को 4-3 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
टूर्नामेंट की सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम रूस से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं लेकिन अपने प्रदर्शन से उसने सभी को हैरान कर क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर तय किया। चेर्चेसोव ने कहा, 'लोगों ने ना केवल हम पर भरोसा करना शुरू कर दिया है बल्कि अब पूरा देश हमें प्यार करता है।'