लाइव न्यूज़ :

Raksha Bandhan Fashion 2024: इस रक्षाबंधन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह दिखना है खूबसूरत? तो आज ही करें ये काम

By अंजली चौहान | Updated: August 18, 2024 11:29 IST

Raksha Bandhan Fashion 2024: इस रक्षा बंधन इन स्टाइल टिप्स को जरूर फॉलो करें

Open in App

Raksha Bandhan Fashion 2024:  भाई-बहन के अनोखे रिश्ते का जश्न मनाने वाला त्योहार रक्षा बंधन आ चुका है। कल यानि, 19 अगस्त को पूरे भारत में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाएगा। जिसमें सभी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि राखी बांधेगी। त्योहार का दिन हो और आप सजे न ऐसा कैसे हो सकता है। भारतीयों त्योहारों की खूबसूरती है कि उस दिन महिलाएं खूब सजती-सवरती है।  

आज से ही बहने कल के लिए तैयारियां कर रही है। अगर आप राखी के लिए अपने आउटफिट के बारे में दोबारा सोच रही हैं और इस साल पहनने के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश चाहती हैं, तो आप हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवाज से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं। आइए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के कुछ सबसे शानदार एथनिक लुक को देखें जिसे आप कल जरूर ट्राई कर सकती हैं।

त्रिप्ति डिमरी

आप त्रिप्ति के एथनिक आउटफिट कलेक्शन को देखकर आसानी से फेस्टिव सीजन के लिए अपने आउटफिट को नया रूप देने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। इस खास लुक के लिए, उन्होंने अपने पर्ल-व्हाइट सिल्क अनारकली कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार लेगिंग के साथ पहना है। उन्होंने अपने लुक को एक अनोखा टच देने के लिए ऑबर्ज रंग का वेलवेट दुपट्टा पहना है, जिसे कंधों पर लपेटा गया है।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण का स्टाइल हमेशा से सभी की लुभाता आ रहा है। दीपिका सिंपल लुक में भी क्लासी लगती हैं। ऐसे में रक्षा बंधन पर उनका लुक क्रिएट करना तो बनता है। दीपिका की तरह पेस्टल रंगों में एक शानदार एथनिक परिधान चुनें। उनके पहनावे की मुख्य विशेषताएँ कढ़ाई वाला दुपट्टा, बेज फ्लेयर्ड पैंट और गुलाबी कुर्ता थीं। कुर्ते में एक फ्लोइंग सिल्हूट, एक सफेद पोल्का डॉट डिज़ाइन, लंबी आस्तीन, एक गोल नेकलाइन और सामने की तरफ बेहतरीन सोने की कढ़ाई दिखाई गई, जबकि पैंट में एक फ्लेयर्ड सिल्हूट, स्कैलप्ड बॉर्डर और हेम पर भारी अलंकृत लेस कढ़ाई है।

आलिया भट्ट

राखी के लिए आदर्श एथनिक आउटफिट बनाने के लिए सिल्हूट और मटीरियल के साथ प्रयोग करने का प्रयास करें। इस ब्लैक वेलवेट साड़ी में आलिया कितनी खूबसूरत लग रही हैं? अभिनेत्री ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ड्रेप पहना और इसे मोतियों के हार और झुमकों के साथ स्टाइल किया। जबकि आलिया ने अपने बालों को एक बन में बांधा था, आप उन्हें ढीला छोड़ सकते हैं या एक मेसी बन बना सकते हैं।

जान्हवी कपूर

कांचीपुरम सिल्क साड़ी में बेहतरीन फेस्टिव लुक पेश करते हुए, जान्हवी को आपके रक्षाबंधन आउटफिट मूड बोर्ड पर होना चाहिए। यह खास साड़ी उन लोगों के लिए है जो खास मौकों पर अपने लुक को मिनिमलिस्टिक रखना चाहते हैं। लुक को पूरा करने के लिए, जान्हवी ने डायमंड-एनक्रस्टेड नेकलेस और लटकते हुए झुमके पहने हैं।

कैटरीना कैफ

आप कैटरीना से प्रेरित इस नेट वाली साड़ी के साथ परंपरा को अपना सकती हैं। अभिनेत्री ने ड्रेप को एक काले कॉलर वाली शर्ट के साथ पहना था जिसे छोटे पत्थरों से सजाया गया था। लुक को सिंपल रखते हुए, कैटरीना ने अपने नेचुरल बालों को रॉक किया और एक डेवी मेकअप लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं जिसे सिंपल स्टड इयररिंग्स के साथ पूरा किया गया था। 

टॅग्स :रक्षाबन्धनहिंदू त्योहारबॉलीवुड अभिनेत्रीफैशनभारतत्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन