लाइव न्यूज़ :

पापा की परी ईशा अंबानी ने इन डिज़ाइनर ऑउटफिट से जीता लोगों का दिल, देखें तस्वीरें

By गुलनीत कौर | Updated: December 10, 2018 17:25 IST

कभी संदीप खोसला तो कभी अनामिका खाना। सब्यसाची से लेकर मनीष मल्होत्रा तक बड़े बड़े डिज़ाइनर के ऑउटफिट को पहन ईशा ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेट किया है। उनकी शादी के मौके पर हम आपको ईशा के अबतक के सबसे फेमस और स्टाइलिश ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। 

Open in App

देश के सबसे रईस व्यक्ति और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी होने जा रही है। 12 दिसंबर, दिन बुधवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी उद्योगपति आनद पीरामल से होने जा रही है। इसे एबीच ईशा अंबानी की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। 

इसके पीछे कई कारण हैं। पहला ईशा के पिता का उद्योग जगत से लेकर मुंबई के सिलेब्रेटीज के बीच भी चर्चित रहना। और दूसरा है बीते समय में ईशा अंबानी का फैशन को लेकर नजरों में आना। अपनी सगाई से एलकार छोटे-बड़े इवेंट्स में ईशा अंबानी अपने फैशन सेंस से लोगों की डेल जीतती आई हैं।

कभी संदीप खोसला तो कभी अनामिका खाना। सब्यसाची से लेकर मनीष मल्होत्रा तक बड़े बड़े डिज़ाइनर के ऑउटफिट को पहन ईशा ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेट किया है। उनकी शादी के मौके पर हम आपको ईशा के अबतक के सबसे फेमस और स्टाइलिश ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। 

वैलेंटीनो गाउन

अगस्त में हुई प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट पार्टी में ईशा अंबानी ने वैलेंटीनो का सुन्दर गाउन पहना था। इससे पहले आजतक ईशा अंबानी को इंडियन लुक में ही देखा गया था लेकिन प्रियंका की पार्टी में ईशा ने बेहद कांफिडेंस के साथ इस गाउन को कैरी किया था। 

डोलची एंड गबाना का गाउन

सितंबर में अपनी खुद की इंगेजमेंट पार्टी की सेलिब्रेशन के दौरान ईशा अंबानी ने डोलची एंड गबाना का ब्यूटीफुल गाउन पहना था। इस गाउन में ईशा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। ईशा सेलेब्रिटी ना होते हुए भी खुद को इस लिस्ट में बाखूबी ढाल लेती हैं।

मुंबई में एक फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान ईशा को काले रंग के जियोर्जियो अरमानी ऑउटफिट में देखा गया था। इस ऑउटफिट के साथ ईशा ने ब्लैक रंग का ही हैंड पर्स कैरी किया था। इस सिंपल लुक में भी ईशा परफेक्ट दिख रही थीं।

यह भी पढ़ें: 12 दिसंबर को ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी, धमाकेदार गुजराती वेडिंग में शामिल होंगी ये 10 रस्में

अबू जानी, संदीप खोसला ऑउटफिट

अपने भाई आकाश की इंगेजमेंट में ईशा ने अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाईन किया हुआ ऑउटफिट पहना था। इस फॅमिली फंक्शन के लिए ईशा ने लहंगा चोली पहना था। इसके साथ पहनी हुई ग्रीन एमराल्ड और डायमंड की जूलरी ईशा के ऑउटफिट को कम्पलीट बना रही थी।

इसके बाद फिर से ईशा को इन्हीं दो डिज़ाइनर के ऑउटफिट में एक फॅमिली फंक्शन में देखा गया। इस बार ईशा ने पेस्टल पिंक रंग का लहंगा चोली पहना था। पूरे लहंगे पर हैंड एम्ब्रायडरी का काम था।

तीसरी बार ईशा अंबानी ने जब अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाईन किया हुआ ऑउटफिट पहना, तो वह भी लहंगा चोली ही था। मगर इस बार ईशा ने बेहद बोल्ड अवतार में अपने लिए एक खास रंग चुना। ब्लैक रंग के इस ऑउटफिट में ईशा ने अपने फैशन सेंस को और भी निखारकर पेश किया।

टॅग्स :ईशा अंबानी की शादीईशा अंबानीमुकेश अंबानीनीता अंबानीफैशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार