ऑइली स्किन, मुंहासों और ढलती त्वचा का इलाज है सोयाबीन मास्क, जानें बनाने की विधि

By गुलनीत कौर | Published: September 28, 2018 05:07 PM2018-09-28T17:07:06+5:302018-09-28T17:07:06+5:30

सोयाबीन मास्क में एंटी-एजिंग तत्व होते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की अनचाही लाइनों, झुर्रियों और लटकती हुई स्किन को ठीक किया जा सकता है।

Benefits of soybean mask for skin, How to prepare soybean mask to get flawless skin | ऑइली स्किन, मुंहासों और ढलती त्वचा का इलाज है सोयाबीन मास्क, जानें बनाने की विधि

ऑइली स्किन, मुंहासों और ढलती त्वचा का इलाज है सोयाबीन मास्क, जानें बनाने की विधि

वेज लोगों के लिए प्रोटीन के विभिन्न स्रोतों में से एक है सोयाबीन। अधिकतर लोगों को खाने में सोयाबीन पसंद होता है। अपने पौष्टिक गुणों के कारण यह सेहत को कई लाभ देता है, लेकिन स्वास्थ्य के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है सोयाबीन। आइए आपको बताते हैं सोयाबीन मास्क बनाने की विधि, जिसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं नेचुरल सुंदरता:

- सबसे पहले थोड़ा सोयाबीन लें और उसे पानी में डालकर रात भर भिगो दें
- जब आप सुबह उठेंगी तो ये सोयाबीन फूल चुकी होगी
- इसे पानी से निचोड़कर निकालें और दरदरा पीस लें
- अब सोयाबीन के इस पेस्ट में एल चम्मच मलाई, आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद डालकर मिला लें
- अगर पेस्ट अधिक गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी मिलाकर उसे मिक्स कर लें

सोयाबीन मास्क लगाने की विधि:

- सबसे पहले नार्मल पानी से अपना चेहरा धोकर तौलिए से पोंछकर सुखा लें
- अब उंगली या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर सोयाबीन मास्क लगा लें
- 15 से 20 मिनट या फिर पूरी तरह सूख जाने पर इसे निकालें
- मास्क निकालने के लिए हाथों को हल्का गीला करें और फिर स्क्रब करते हुए मास्क को निकालें
- अंत में आफ तौलिये से चेहरा पोंछ लें, इस प्रक्रिया के बाद आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देख पाएंगी

ये भी पढ़ें: सिर्फ ऑइली ही नहीं, ड्राई स्किन वाले भी करें नीम का इस्तेमाल, इन 3 फेस पैक से पाएं लाभ

सोयाबीन मास्क करे ऑइली स्किन को ठीक

हेल्दी और मॉइस्चराइज्ड स्किन किसे नहीं चाहिए और इसके लिए सोयाबीन मास्क सही उपाय है। इस मास्क को लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और चेहरे पर जमा होने वाला अनचाहा तेल भी निकल जाता है

झुर्रियों और समय से पहले ढल रही स्किन से बचाए

सोयाबीन मास्क में एंटी-एजिंग तत्व भी होते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की अनचाही लाइनों, झुर्रियों और लटकती हुई स्किन को ठीक किया जा सकता है। यह मास्क स्किन को टाइट करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें: मौसम्बी का रस बढ़ा सकता है सुंदरता, स्किन और बालों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

विटामिन-ई स्किन को बनाए नया

सोयाबीन में भरपूर मात्रा में विटामिन-ई होता है जो कि त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालकर नई और जवां स्किन को लाता है। सोयाबीन मास्क को मात्र 15 दिन लगाने से नई और फ्रेश स्किन के होने की एहसास होता है।

मुंहासों को करे ठीक, पोर्स को करे टाइट

सोयाबीन मास्क स्किन के पोर्स को टाइट करने का काम करता है, इन पोर्स में जैम रही गंदगी को भी निकालता है जिसकी वजह से मुंहासे बनते नहीं हैं।

Web Title: Benefits of soybean mask for skin, How to prepare soybean mask to get flawless skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे