सिर्फ ऑइली ही नहीं, ड्राई स्किन वाले भी करें नीम का इस्तेमाल, इन 3 फेस पैक से पाएं लाभ

By गुलनीत कौर | Published: September 27, 2018 01:33 PM2018-09-27T13:33:57+5:302018-09-27T13:33:57+5:30

चेहरे पर मौजूद मुंहासे, पिगमेंटेशन, झुर्रियों, झाईयों से राहत पाने के लिए नीम का इस्तेमाल करें।

Benefits of neem for skin, Face pack of neem for all skin types | सिर्फ ऑइली ही नहीं, ड्राई स्किन वाले भी करें नीम का इस्तेमाल, इन 3 फेस पैक से पाएं लाभ

सिर्फ ऑइली ही नहीं, ड्राई स्किन वाले भी करें नीम का इस्तेमाल, इन 3 फेस पैक से पाएं लाभ

स्किन केयर को लेकर नेचुरल चीजों की बात आती है तो उसमें नीम का नाम लिस्ट के शुरू में ही होता है। स्वास्थ से लेकर सुंदरता पाने तक, आयुर्वेद में नीम के कई सारे प्रयोग दर्ज हैं। लेकिन अक्सर लोगों से ये कहते सुना है कि नीम केवल ऑइली स्किन के लिए बना है ड्राई स्किन वालों को इससे दूर रहना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है! 

नीम का पाउडर, नीम के पत्ते, नीम का तेल, इत्यादि चीजों से स्किन की कई सारी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। मुंहासे, खुजली, जलन, एलर्जी, इन्फेक्शन, इन सभी को खत्म करने के गुणों से भरपूर है नीम। आज हम आपको नीम के कुछ ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं जो हर स्किन के लिए उपयोगी हैं:

1. नीम और चन्दन

क्यों करें इस्तेमाल: अगर आप लबे समय से मुंहासों और मुंहासों के दागों से परेशान हैं, तो नीम और चन्दन का फेस पैक इस्तेमाल करें

बनाने की विधि: नीम के कुछ पत्तों को पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद पानी साफ बर्तन में छान लें
- अब 2 से 3 चम्मच चन्दन पाउडर में नीम का उतना ही पानी मिलाएं जिससे कि फेस पैक के हिसाब से पेस्ट तैयार हो जाए
- अब इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें और सूखने पर नार्मल पानी से चेहरा धो लें

लाभ: इस फेस पैक से मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है
- चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है
- त्वचा का रंग साफ करना हो तब भी इस पैक का इस्तेमाल करें
- ये फेस पैक चेहरे के गालों को नेचुरल गुलाबी रंग देता है

ये भी पढ़ें: मौसम्बी का रस बढ़ा सकता है सुंदरता, स्किन और बालों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

2. नीम और केसर

क्यों करें इस्तेमाल: मुंहासों को हटाने और गोरा निखार पाने के लिए करें इस्तेमाल

बनाने की विधि: नीम के फ्रेश पत्ते ग्राइंड कर लें
- अब इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें
- केसर को ग्राइंड कर लें और उसके पाउडर  को इस पेस्ट में मिलाकर मिक्स कर लें
- अब पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें

लाभ: इस फेस पैक में मौजूद नीम चेहरे के दाग-धब्बों को खत्म करेगा और केसर से गोरा निखार मिलेगा
- चेहरे पर मौजूद मुंहासे, पिगमेंटेशन, झुर्रियों, झाईयों, सभी से राहत मिलेगी

3. नीम और बादाम

क्यों करें इस्तेमाल: मुंहासों से छुटकारा पाने और ड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए लगाएं

बनाने की विधि: नीम के फ्रेश पत्तों को ग्राइंड कर लें
- अब इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स कर लें
- अगर पेस्ट अधिक गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी मिलाया जा सकता है
- इस पेस्ट को केवल उन एरिया में लगाएं जहां मुंहासे हो रखे हैं
- 30 मिनट तक रखें और फिर चेहरा साफ कर लें

लाभ: स्किन पर यदि कोई इन्फेक्शन है तो वो कम हो जायेगा
- ये फेस पैक मुंहासों और उससे होने वाले दाग से दूर रखेगा
- बादाम के तेल में विटामिन-ई होता है जो एक्ने मार्क्स को लाइट करेगा
- बादाम का तेल त्वचा अको सॉफ्ट और सिल्की बनाता है

Web Title: Benefits of neem for skin, Face pack of neem for all skin types

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे