लाइव न्यूज़ :

UGC final year exam 2020: यूजीसी ने जारी किए निर्देश, विश्वविद्यालयों की आखिरी सेमिस्टर की परीक्षाएं सितंबर में

By निखिल वर्मा | Updated: July 7, 2020 08:32 IST

कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते 25 मार्च से देश के विश्वविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाएं टाली जा रही थीं।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में अनलॉक चरणों के दौरान निरूद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी इलाकों में कई गतिविधियों की अनुमति दे दी गईहालांकि स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और अन्य अकादमिक संस्थानों का नियमित संचालन शुरू नहीं हुआ है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी मिनिस्ट्री) ने घोषणा की कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी और बैकलॉग वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षाएं देनी होंगी। इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थाओं को परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति दे दी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक, सितंबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे पाने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका मिलेगा और विश्वविद्यालय जब उचित होगा, तब विशेष परीक्षाएं आयोजित करेंगे।

यूजीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ''विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से सितंबर अंत तक आयोजित की जाएंगी।' चूंकि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब,हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। अब यूजीसी के संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक ये राज्य क्या फैसला करते हैं, इस पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की निगाहें हैं।

गृह मंत्रालय ने उच्च शिक्षा सचिवों को पत्र भेजा है, जिसमें परीक्षा संबंधी यूजीसी के नियमों का अक्षरश: पालन करने की सलाह दी गई है। महाराष्ट्र सरकार इस मसले पर क्या फैसला करती है, इस पर विद्यार्थियों और अभिभावकों की निगाह है, क्योंकि राज्य में सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर ही सर्वोच्च संस्थान की अनुमति शेष है।

मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि उसने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने के लिए केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को एक पत्र भेजा है। परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं।

टॅग्स :यूजीसी नेटगृह मंत्रालयexamमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना