रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के रिजल्ट जारी कर दिया है। ग्रुप सी और ग्रुप डी का रिजल्ट अभ्यार्थियों आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल का ऑफिशियल वेबसाइट rpfonlinereg.org है।
आरपीएफ ने PET, PMT और DV के ग्रुप सी और डी के पहले राउंड का रिजल्ट जारी किया है। जिन अभ्यार्थियों ने इस एग्जाम को क्लालिफाई किया है अब वो अगले राउंड के लिए प्रवेश कर जाएंगे। इस राउंड में फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा।
RPF ने 15 मार्च को ग्रुप A,B और F के कट ऑफ सूची भी जारी की थी। A,B और F का PET/PMT टेस्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है RPF Constable Group C & D की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों का PET/PMT टेस्ट अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। इसके ऐडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpfonlinereg.org पर जाएं। - होमपेज पर ‘Candidates shortlisted for the PMT, PET, and DV’ की लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद लिस्ट आपके होमपेज पर होगा। - इस लिस्ट को सेव करके प्रिंट आउट करा लें।