नई दिल्ली, 13 जून: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) जल्द ही एम्स एमबीबीएस (AIIMS MBBS) एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगा। ताजा खबरों के मुताबिक यह रिजल्ट 18 जून को जारी किया जा सकता है। यह रिजल्ट शाम 6 बजे एम्स की वेबसाइट aiimsexams.org पर चेक किए जा सकेंगे। बता दें कि इस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने 26 मई से 27 मई तक MBBS कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराया था। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था। रिजल्ट जारी करने के बाद एम्स काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा।
इस एम्स प्रवेश परीक्षा में लगभग लाखों छात्र शामलि थे। एम्स प्रवेश परीक्षा माध्यम से छात्र नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि इन 9 संस्थानों ने लगभग एमबीबीएस के 807 सीटें उपलब्ध हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (AIIMS MBBS Result 2018)
1. एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 2. यहां आप (AIIMS MBBS Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 3. पूछी गई जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम दर्ज करें। 4. कुछ देर बाद होम स्क्रीन पर नतीजा शो करेगा। 5. भविष्य के लिए रिजल्ट प्रिंट आउट करा लें।
साल 2017 में एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4,905 अभ्यार्थी शामिल थे। पिछले साल सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ प्रतिशत 50% (ओबीसी के लिए 45%, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 40%) था। सामान्य श्रेणी के लिए प्रतिशत 99.0014 9 78 (ओसीसी के लिए 97.420535 9 और एससी / एसटी के लिए 94.1220114) था।