लाइव न्यूज़ :

Weather Update: उप्र में घने कोहरे के बीच सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 23 घायल, उत्तर भारत में भीषण ठंड के बीच छाया घना कोहरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2023 15:50 IST

Weather Update: सर्दी के सितम के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है और गलनभरी ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देकोहरे के कारण 267 ट्रेन अपने तय समय से देरी से चल रही हैं।पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और 30 ने देरी से उड़ान भरी।कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Weather Update: उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है जहां अधिकतर जगह सोमवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही। राष्ट्रीय राष्ट्रधानी में लगातार पांचवें दिन शीतलहर का कहर जारी रहा और दृश्यता 25 मीटर तक पहुंच गई, जबकि पारा पर्वतीय पर्यटक स्थलों चंबा, डलहौली, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे गिर गया। रेलगाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं तो हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।  

उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्‍वो बस गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी के तिकोनिया जा रही थी।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त नेपाल निवासी निर्मला (25), चंद्र (50) ललित (35) तथा बस चालक स‍ाजिद (40) के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हसनगंज के उप जिलाधिकारी अंकित शुक्‍ला ने बताया कि मामूली रूप से घायल बस यात्रियों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद स्‍थानीय बारातघर में ठहराया गया है। बारातघर में मौजूद यात्रियों की संख्‍या करीब 40 है। इन सभी को परिवहन विभाग अथवा अन्‍य व्‍यवस्‍था से इनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था कराई जा रही है।

एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे सहित तीन की मौत

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस के अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरने से उस पर सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आनंद विहार से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस रविवार को देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच बेकाबू होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में रायबरेली की रहने वाली अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 18 अन्य लोगों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है। बस सवार बाकी लोगों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

उप्र : घने कोहरे के कारण रेल की चपेट में आने से महिला घायल

सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के दोनों पैर कट गये। बुरी तरह जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

निरीक्षक कोतवाली नगर राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली नगर के बेचूखां का पुरवा, पांचो पीरन निवासी बब्लू निषाद की पत्नी सतना निषाद (40) रोज की तरह सोमवार सुबह शौच के लिये घर से निकली थीं। घर लौटते समय घने कोहरे के कारण वह पटरी पार करते समय ट्रेन को आते हुए नहीं देख पाईं और उसकी चपेट में आ गईं।

उन्होंने बताया कि ट्रेन से महिला के दोनों पैर कट गये। घंटों जब वो घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले उन्हें ढूंढने निकले। परिजनों को महिला सतना ट्रैक के पास पड़ी मिली। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमौसमउत्तर प्रदेशलखनऊभारतीय मौसम विज्ञान विभागकोहरासड़क दुर्घटनामौसम रिपोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें