लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में नाराज पिता ने तीनों बेटियों को एक-एक कर नदी में फेंका, तलाश जारी

By भाषा | Updated: June 1, 2020 14:47 IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में पिता ने अपनी तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बच्चियों की तलाश जारी है। अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है।

Open in App
ठळक मुद्देबेटियों सना (सात), सबा (चार) और शमा (दो) को घाघरा नदी के बिरहर घाट पर लाया और तीनों बच्चियों को एक-एक कर नदी में फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश शुरू करवाई लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला।

संत कबीर नगरः उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से घरेलू विवाद को लेकर अपनी तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने यहां बताया कि सरफराज नाम का व्यक्ति अपने मित्र नीरज की मदद से मोटरसाइकिल पर अपनी बेटियों सना (सात), सबा (चार) और शमा (दो) को घाघरा नदी के बिरहर घाट पर लाया और तीनों बच्चियों को एक-एक कर नदी में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़कियों की तलाश शुरू करवाई लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने सरफराज और उसके मित्र नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज करीब 20 दिन पहले मुंबई से लौटा था और वह नशे का आदी है। वारदात के पीछे घरेलू विवाद बताया जाता है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगा नदी में स्नान कर रहे दो किशोरों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा दशहरा के अवसर पर सोमवार को गंगा नदी में स्नान कर रहे दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान करने के दौरान अंकुश (14) व गोलू (15) गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एक अन्य घटना में हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर सोमवार सुबह प्रिंस पटेल (07) अपनी दादी के साथ गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया और गोताखोरों की मदद से प्रिंस की तलाश की जा रही है।

जम्मू में लापता महिला का शव मिला, पुंछ में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

जम्मू में तीन दिन से लापता 33 वर्षीय एक महिला का शव एक नहर से बरामद किया गया। वहीं पुंछ जिले में एक भूमि-विवाद में एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके गड़ी गढ़ क्षेत्र में धर्प के एक नहर में चन्नी हिम्मत क्षेत्र की पूजा का शव तैरते हुए मिला।

पुलिस ने बताया कि 27 मई को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। इसके अलावा शनिवार सुबह पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर 55 वर्षीय मोहम्मद आलम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। 

मिट्टी के ढेर में दबकर दो मजदूरों की मौत

राजस्थान के बारां जिले में मिट्टी के ढेर में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि किशनगंज पुलिस थाने के अंतर्गत दौलतपुरा गांव में मजदूर खुदाई के काम कर रहे थे तभी आज सुबह यह घटना घटी।

उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथी उन दोनों को मिट्टी में से निकाल कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीणा ने कहा कि मृतकों की पहचान सहरिया जनजाति के सुरेंद्र सहरिया(22) और रामजीलाल सहरिया के रुप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या