लाइव न्यूज़ :

ATS अधिकारी राजेश साहनी की मौत केस में CBI जांच की सिफारिश

By भाषा | Updated: May 31, 2018 04:55 IST

पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने कल सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी।

Open in App

लखनऊ, 31 मई: एटीएस अधिकारी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस मामले की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने को कहा है। प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से साहनी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले और मौत के कारणों का पता लगाने के लिये इसकी जांच सीबीआई द्वारा कराई जानी चाहिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले की सीबीआई जांच के लिये केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने कल सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी। उन्होंने कल अपने कार्यालय में दोपहर लगभग पौने एक बजे खुदकुशी की। साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक:डीजीपी: ओ पी सिंह ने एटीएस के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की असामयिक मृत्यु की समस्त परिस्थितियों की जांच आज अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन को दिये थे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 'पुलिस महानिदेशक ने एटीएस के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की परिस्थितियों की जांच के आदेश एडीजे लखनऊ जोन राजीव कृष्ण को दिये है ।' साहनी का अंतिम संस्कार आज यहां भैसाकुंड श्मशान घाट पर किया गया । अंतिम संस्कार का कार्य उनकी बेटी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार तथा डीजीपी ओ पी सिंह समेत तमाम आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस साहनी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन्स, लखनऊ में गार्ड ऑफ आनर दिया गया तथा शोक परेड की गयी। इस दौरान पुलिस महानिदेशक उप्र, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव गृह, उप्र शासन, पुलिस महानिदेशक, उप्र सहित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा लखनऊ स्थित भैसाकुण्ड में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस महानिदेशक, उप्र द्वारा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्हें पुलिस विभाग की तरफ से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया। साहनी की मौत के बाद मामले की जांच की मांग राजनीतिक दलों के साथ सोशल मीडिया पर भी जोरशोर से उठ रही थी जिसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच के आदेश दिये।

गौरतलब है कि पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने कल सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी। उन्होंने कल अपने कार्यालय में दोपहर लगभग पौने एक बजे खुदकुशी की। साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। पुलिस के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि साहनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। साहनी (48) उत्तराखंड में हाल ही में पाकिस्तानी जासूस को पकडने के आपरेशन में शामिल थे। उन्हें कई और हाई प्रोफाइल मामले सुलझाने का श्रेय ​हासिल था।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशक्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या