लाइव न्यूज़ :

बीएसएफ के दो जवानों ने बांग्लादेशी महिला के साथ किया रेप, हुए गिरफ्तार, तृणमूल-भाजपा आमने सामने

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 27, 2022 16:43 IST

बंगाल पुलिस ने बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक और कांस्टेबल को शुक्रवार की देर रात बांग्लादेशी महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देबंगाल पुलिस ने रेप के आरोप में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों को गिरफ्तार किया हैबांग्लादेशी महिला का उस वक्त रेप किया गया, जब वो अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रही थीबीएसएफ ने दोनों रेप आरोपियों को निलंबित करते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है

कोलकाता: बांग्लादेश से भारत से अवैध प्रवेश करने वाली एक महिला के साथ कथिततौर पर सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों द्वारा बलात्कार के मामले में बंगाल पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीएसएफ के दोनों जवानों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है।

इस मामले में बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि बंगाल पुलिस ने बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक और कांस्टेबल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं।

सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल स्थित सीमा के अधिकारी ने बताया कि दोनों रेप आरोपियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना 26 अगस्त की सुबह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बगदा सीमा चौकी के पास हुई।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, "बीएसएफ कांस्टेबल ने भारत से बांग्लादेश में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक दलाल और एक महिला को पकड़ा। वह महिला को पास के एक खेत में ले गया और वहां पर उससे साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इस अपराध में एक उप निरीक्षक ने उसकी मदद की।"

इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब आरोपियों ने उस घृणित कार्य के बाद भारत में प्रवेश करने दिया तो वह सीधे पुलिस के पास पहुंची और उनसे रेप की शिकायत की। मामले में बंगाल पुलिस के अधिकारियों ने कहा, "घटना के बारे में जानने के बाद हमने पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल की और मामले में दोनों आरोपियों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया। जिसके बाद हमने बीएसएफ के अधिकारियों से संपर्क किया और उसके बाद उन दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों जवानों को बीएसएफ ने निलंबित कर दिया गया है और वो भी अपनी तरह से घटना की जांच कर रहे हैं।"

रेप की इस वारदात के बाद बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल का कहना है कि उन्होंने पहले ही केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी करने के फैसले का विरोध किया था लेकिन उसके बाद भी केंद्र अपने फैसले पर अड़ा रहा। जिसके कारण यह दिन देखने पड़ रहा है।

तृणमूल ने आरोप लगाया, "हमारा देश भाजपा के कुशासन के तहत महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है। बीएसएफ के अधिकारी और जवान ने एक महिला के साथ बलात्कार करने का अपराध किया है। वास्तव में यह भाजपा के 'आत्माबीर भारत' का एक चमकदार उदाहरण है।"

वहीं भाजपा ने कहा कि इस तरह की अलग-अलग घटनाओं के कारण तृणमूल की छवि प्रदर्शित हो रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। बंगाल में रेप और हत्या जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन ममता बनर्जी सरकार इस मामले में लगातार खुद का चेहरा छुपाने का प्रयास कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल पर हमला करते हुए कहा, "तृणमूल ने बीएसएफ को लेकर जो विवादास्पद टिप्पणी की है, वो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं। आप इस तरह की अलग-अलग घटनाओं के कारण पूरे सुरक्षा बल को नहीं बदनाम कर सकते हैं। अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून उसके खिलाफ अपना काम करेगा लेकिन तृणमूल की टिप्पणी से पूरे बल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिसे भाजपा कभी नहीं बर्दाश्त करेगी।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :रेपसीमा सुरक्षा बलपश्चिम बंगालTrinamool CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार