लाइव न्यूज़ :

Warangal Murder Case: हत्या कर कुएं में डाला था नौ लोगों के शव, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 6, 2020 22:07 IST

आरोपी संजय कुमार यादव को छह विशेष टीमों द्वारा जांच के बाद 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दावा किया कि गोरेकुंटा गांव के एक कुएं से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की लाश मिलने के तीन दिन बाद ही आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस के मुताबिक एक महिला की हत्या को छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर नौ लोगों की हत्या कर दी।आरोपी ने 25 मई को परिवार से जुड़ी किसी महिला की हत्या को छिपाने के लिए कथित तौर पर इतने लोगों की बेरहमी से हत्या की।

वारंगलः तेलंगाना में नौ लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति पर पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पिछले महीने एक कुएं में नौ लोगों के शव मिले थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी का लड़की के साथ अनुचित बर्ताव सामने आने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी द्वारा मृतकों की दूर की रिश्तेदार पीड़िता किशोरी से कथित तौर पर अनुचित बर्ताव का मामला सामने आया और उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया।

आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में वारंगल जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक एक महिला की हत्या को छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर नौ लोगों की हत्या कर दी। मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी ने 25 मई को परिवार से जुड़ी किसी महिला की हत्या को छिपाने के लिए कथित तौर पर इतने लोगों की बेरहमी से हत्या की।

आरोपी संजय कुमार यादव को छह विशेष टीमों द्वारा जांच के बाद 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दावा किया कि गोरेकुंटा गांव के एक कुएं से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित नौ लोगों की लाश मिलने के तीन दिन बाद ही आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

जमीन के विवाद में गोली मार कर चचेरे भाई की हत्या, पांच आरोपी फरार

मुरैनाः मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के जेबराखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम को जमीन के विवाद में गोली मार कर अपने 28 वर्षीय चचेरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुधीर कुशवाह ने शनिवार को बताया कि हिमांशु की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने प्रदीप, राकेश, प्रकाश, राधेश्याम और श्रीनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जितेश डंडोतिया (36), हिमांशु व उसके परिवार का जमीन का विवाद अपने चचेर भाईयों प्रदीप और अन्य से चल रहा था।

इससे पहले 19 मई को भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। उसमें प्रदीप ने हिमांशु व जितेश के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज कराया था। कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को हिमांशु व जितेश थाने से अपनी जमानत कराकर शुक्रवार शाम को बाइक से गांव पहुंचे। तब गांव के बाहर ही प्रदीप और अन्य आरोपियों ने दोनों को घेर लिया और उन गोलीबारी करना शुरु कर दिया।

गोलीबारी में हिमांशु को तीन गोलियां लगी और जितेश बाल बाल बच गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान परिवार के अन्य लोग आ गये तो आरोपी मौके से भाग निकले। परिजन हिमांशु को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीहत्याकांडमर्डर मिस्ट्रीतेलंगानाहैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें