ठळक मुद्देखनयार इलाके के शीशगरी मोहल्ले में एक मकान में शुक्रवार रात को आग लग गई। पांच वर्षीय एक बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
श्रीनगर: यहां खनयार इलाके के एक घर में आग लगने से पांच वर्षीय एक बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खनयार इलाके के शीशगरी मोहल्ले में एक मकान में शुक्रवार रात को आग लग गई। जावेद अहमद हकाक के लकड़ी से बने घर में आग लगने से हकाक, उसकी पत्नी सोबिया और पांच वर्षीय बेटी हफ्सा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का पता चला है।