लाइव न्यूज़ :

कलयुगी बेटे ने ही कर दी माता-पिता व भाई-भाभी की हत्या, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By अनुराग आनंद | Updated: March 19, 2021 08:23 IST

अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में किसान बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी दुलाई बाई, पुत्र रोहित सोनकर और रोहित की पत्नी किर्तीन सोनकर की हत्या के आरोप में पुलिस ने बालाराम सोनकर के बेटे गंगाराम सोनकर (35 वर्ष) तथा उसके तीन सहयोगी योगेश सोनकर (34 वर्ष), नरेश सोनकर (49 वर्ष) और रोहित मोसा (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले वर्ष 21 दिसंबर को पुलिस को खुड़मुड़ा गांव के बाहरी हिस्से स्थित बाड़ी में हत्या की गई। घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद किया गया।

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन महीने पहले किसान परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद के कारण बेटे ने ही माता, पिता, भाई और भाभी की हत्या कर दी थी तथा भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में किसान बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी दुलाई बाई, पुत्र रोहित सोनकर और रोहित की पत्नी किर्तीन सोनकर की हत्या के आरोप में पुलिस ने बालाराम सोनकर के बेटे गंगाराम सोनकर (35 वर्ष) तथा उसके तीन सहयोगी योगेश सोनकर (34 वर्ष), नरेश सोनकर (49 वर्ष) और रोहित मोसा (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

बालाराम सोनकर की पत्नी दुलारी बाई और बहू कीर्तिन की हत्या होने की खबर के बाद पहुंची थी पुलिस-

ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष 21 दिसंबर को पुलिस को खुड़मुड़ा गांव के बाहरी हिस्से स्थित बाड़ी (सब्जी की खेती) में बालाराम सोनकर की पत्नी दुलारी बाई और बहू कीर्तिन की हत्या होने तथा कीर्तिन के बेटे दुर्गेश के घायल होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद किया गया। पुलिस ने घटना में घायल बालक को अस्पताल भेजा।

पानी की टंकी से बालाराम सोनकर और उसके बेटे रोहित सोनकर का भी शव बरामद किया गया

इस दौरान पुलिस दल ने वहां छानबीन शुरू की तब पानी की टंकी से बालाराम सोनकर और उसके बेटे रोहित सोनकर का भी शव बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने अलग अलग दल बनाकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि किसान परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और अन्य लोगों की पॉलिग्राफ जांच करवाई जिसके बाद पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले।

जांच रिपोर्ट के आधार पर लोगों से पूछताछ की गई तब हत्या के आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में जांच रिपोर्ट के आधार पर लोगों से पूछताछ की गई तब हत्या के आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी गंगाराम और उसके तीन सहयोगियों नरेश, योगेश और रोहित मोसा से पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि गांव में आरोपी गंगाराम सोनकर की सवा एकड़ कृषि भूमि है। जमीन में आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण उसने (गंगाराम ने) अपनी मां दुलारीबाई से उनकी बाड़ी (जमीन) से होकर रास्ते की मांग की थी, जिसका दुलारीबाई और भाई रोहित ने विरोध किया था।

जमीन का खाता अलग करने को लेकर भी परिवार के बीच विवाद था-

वहीं, जमीन का खाता अलग करने को लेकर भी परिवार के मध्य विवाद था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद के दौरान गंगाराम ने अपनी मां को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद गंगाराम ने 21 दिसंबर को तीन साथियों के साथ मिलकर अपने परिवार की हत्या कर दी। ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :हत्याछत्तीसगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया