सिद्धार्थनगर, 19 अप्रैल : उत्तर प्रदेश में मासूमों के साथ रेप की घटनाएं हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में एटा में आठ साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और दहला देने वाली घटना सामने आ गई है।
दिल्ली: 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप, माँ को व्हाट्सऐप पर मिला वीडियो तब हुई FIR
खबर के मुताबिक यूपी के सिद्धार्थनगर में भी एक 6 साल की मासूम को दरिंदें ने अपनी हवास का शिकार बनाया है। कहा जा रहा है कि बीते रात वह पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर से निकल रहे एक बारात को देखने निकली थी। उसी समय उसी के गांव के एक शख्स बच्ची को बहला फुसलाकर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
वहीं, जब बच्ची वापस नहीं आई उसके बाद परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की है। जिसके बाद बच्ची गांव के बाहर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। जिसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़िता के शिनाख्त पर गांव के ही आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
अहमदाबाद: लड़की से छेड़खानी पर दो गुटों में हिंसक झड़प, 15 वाहन फूंके - 3 जख्मी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बारे में प्रड़ताल कर रही है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधिकारियों के पेंच कसे थे। लेकिन इश तरह की घटनाएं राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।