STABBING IN Motihari: बिहार के मोतिहारी से एक खौफनाक घटना सामने आई है, यहां बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यहां एक शोरूम मालिक के ऊपर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया और वो गंभीर रूप से घायल है। घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जैसे ही बदमाश शोरूम में आते हैं और लूट करने लगते हैं और दुकानदार इसका जब विरोध करता है वो तो उसपर कुछ सेकंड में ताबड़तोड़ चाकू से हमला करने लग जाते हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जख्मी दुकान मालिक अमित कुमार उर्फ बब्लू अभी हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। जब ये जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की जिसमें बदमाश चाकू मारते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल दुकानदार के शरीर पर 10 जगह चाकू लगने के जख्म हैं। रिपोर्ट के अनुसार दुकानदार अमित कुमार उर्फ बब्लू ढाका थाना के भलूअहिया गांव के रहने वाले हैं।