Shamli Murder: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे। ताजा खबर शामली से आई है जहां सरेआम एक शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात है कि बदमाशों ने शख्स के रूटीन का पहले से पता लगाया हुआ था जिसके बाद उन्होंने मौका देख व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि मृतक की पहचान होटल संचालक और प्रॉपर्टी डीलर शिवकुमार कंबोज के रूप में हुई है। वह सुबह मोर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, जहां घात लगाए हत्याओं ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब तीन गोलियां लगने के बाद व्यापारी की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने कंबोज को तीन गोलियां मारी। पुलिस को जैसे ही वारदात की सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं लगा है लेकिन मामले की जांच जारी है।