लाइव न्यूज़ :

रोहित शेखर मर्डर केस: पुलिस का दावा पत्नी अपूर्वा ने किया कत्ल, जानिए मामले की पूरी टाइमलाइन

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 24, 2019 16:51 IST

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के पास अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। रोहित शेखर तिवारी की मौत 16 अप्रैल को हुई थी।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि अपूर्वा ने रोहित शेखर को जान से मारने की बात कबूल ली है। अपूर्वा से 20 अप्रैल से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी और 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के पास अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। मूल रूप से इंदौर की रहने वाली अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। रोहित की पिछले साल अपूर्वा से शादी हुई थी। 

रोहित शेखर तिवारी की मौत 16 अप्रैल को हुई थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने 16 अप्रैल को मीडिया को बताया था कि डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहित को 16 अप्रैल शाम करीब पांच बजे दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में लाया गया था और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस घटना के बाद से इस केस से जुड़े कई पहलू सामने आए थे। 

आइए नजर डालते हैं इस केस की पूरी टाइमलाइन पर...

1. 16 अप्रैल 2019 को रोहित शेखर तिवारी की मौत

- पुलिस ने 16 अप्रैल को मीडिया को बताया था कि डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहित शेखर तिवारी को 16 अप्रैल शाम करीब पांच बजे दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में लाया गया था और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

- अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ''मैक्स अस्पताल को चार बजकर 41 मिनट पर रोहित शेखर तिवारी के घर से एक आपात कॉल आया। एक एंबुलेंस तिवारी को लेकर साकेत के मैक्स अस्पताल पहुंचा जहां उन्हें आपात विभाग में मृत घोषित कर दिया गया।'' अस्पताल ने कहा , ''स्थापित प्रक्रिया के अनुसार हमने प्रशासन को सूचित कर दिया।''

- पुलिस के मुताबिक वारदात के दिन(16 अप्रैल) घर में 6 लोग मौजूद थे। जिसमें पत्नी अपूर्वा, शेखर के भाई सिद्धार्थ, ड्राइवर अखिलेश और नौकर गोलू के सहित तीन लोग और मौजूद थे। 

- क्राइम ब्रांच ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद तीन लोगं को लगभग 'क्लीन चिट' दे चुकी है। जिसके बाद पुलिस की शक की सुई पत्नी अपूर्वा, ड्राइवर अखिलेश और नौकर गोलू पर जाकर टिक गई थी।

- जांच में यह भी सामने आया है कि नींद न आने पर कई बार रोहित नींद वाली गोलियां भी लेते थे।

- पुलिस को रोहित के रूम के अंदर ढेर सारी दवाइयां और खाली रैपर भी मिले। हाल में उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी। 

2. 19 अप्रैल 2019 को रोहित शेखर तिवारी का पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आया 

-  रोहित शेखर तिवारी के पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मौत एक सामान्य मौत नहीं बल्कि 'अप्राकृतिक मौत'  (unnatural death)थी। 

-शव परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पीटीआई(न्यूज एजेंसी) ने दावा किया था कि की मौत गला दबाने और मुंह और नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई थी। 

- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांच वरिष्ठ चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने शव परीक्षण किया। एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल बोर्ड सर्वसम्मति से इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि इस मामले में गला दबाने और मुंह और नाक बंद करने के चलते दम घुटने से मौत हुई थी। जो हत्या की श्रेणी में आता है। 

3. - 19 अप्रैल 2019 को रोहित शेखर तिवारी का केस  क्राइम ब्रांच को सौंपा गया

- रोहित शेखर तिवारी की मौत का मामला क्राइम ब्रांच को 19 अप्रैल 2019 को स्थानांतरित किया गया था।

-दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को पहले से ही इस बात का शक था कि ये एक तरह का मर्डर केस हो सकता है। 

4. 20 अप्रैल 2019 से पत्नी अपूर्वा से लगातार पूछताछ हई

-  20 अप्रैल से क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की अस्वाभाविक मृत्यु के मामले में उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

- सूत्रों ने बताया था कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शेखर की पत्नी अपूर्वा से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अपूर्वा से डिफेंस कालोनी स्थित उनके आवास में उनके प्रवेश, उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की गई...कि उन्होंने दिन में क्या किया और यह कि उन्हें तब अजीब क्यों नहीं लगा जब शेखर पूरे दिन सोते रहे। 

-सूत्रों ने बताया कि शेखर के भाई सिद्धार्थ और घरेलू सहायकों मार्था और गोलू से भी पूछताछ की गई क्योंकि वे भी शेखर की मृत्यु के समय आवास में मौजूद थे।

- शेखर के रिश्तेदार राजीव और उनकी पत्नी कुमकुम से भी मामले में पूछताछ की गई।

-  पुलिस सूत्रों ने रोहित शेखर मौत के पहले वाली देर रात दो बजे से सुबह चार बजे तक फोन से कुमकुम को कम से कम पांच.. छह कॉल किये थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि शेखर ने इतनी रात में उससे सम्पर्क क्यों किया। 

5. 24 अप्रैल को रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा की गिरफ्तारी हुई

- क्राइम ब्रांच ने 24 अप्रैल को रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा तिवारी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। 

- दिल्ली के एडिशनल सीपी(क्राइम) राजीव रंजन ने कहा कि जांच में ये साफ हो गया है कि रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा तिवारी की कातिल हैं। अपूर्वा तिवारी ने रोहित को जान से मारने की बात खुद ही कबूली है। इसके अलावा अभी तक कोई सबूत नहीं है इस हत्या में किसी और के शामिल होने के। 

- पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी की गिरफ्तारी के बाद बताया है कि शादी के बाद दोनों में रिश्ते ठीक नहीं थे। पुलिस के अनुसार अपूर्वा ने उस समय अपने पति को मारा जब रोहित ने शराब पी रखी थी। 

- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया, 'वह शादी से खुश नहीं थी। उसने बिना किसी मदद के इस अपराध को अंजाम दिया। उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।'

6. 24 अप्रैल  को रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में कोर्ट ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। 

पत्नी अपूर्वा तिवारी पर उठे कई सवाल? 

- पुलिस को पड़ोसियों ने बताया था कि दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे और पिछले महीने ही उनमें से एक ने पीसीआर को कॉल की थी।

- पूछताछ में अपूर्वा लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। 

- रोहित की मां उज्ज्वला ने अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे। उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे।

- रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने यह भी कहा था कि रोहित की किसी रिश्तेदार के साथ निकटता को लेकर दोनों में तनाव रहता था।

- पुलिस ने पत्नी से पूछा कि रोहित सोमवार (15 अप्रैल) रात 11:30 बजे सो गए थे तो घर में किसी ने भी उनकी 16:30 घंटे तक कोई सुध क्यों नहीं ली। 

 रोहित शेखर तिवारी कोर्ट के फैसले के बाद से चर्चा में आए थे 

-  रोहित शेखर तिवारी ने अदालत में छह साल की लड़ाई लड़ी थी ताकि साबित हो सके कि वह एनडी तिवारी का ही बेटा था। एनडी तिवारी ने 2012 में डीएनए टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल देने से मना कर दिया था। 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने एनडी तिवारी को रोहित शेखर का बायोलॉजिकल पिता घोषित किया था। 

- नारायण दत्त तिवारी पिछले साल अपने जन्म दिन 18 अक्टूबर को 93 साल की उम्र में चल बसे थे। तब उनका भी साकेत के इसी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। केंद्र में विभिन्न पदों पर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे। रोहित 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का संकेत दिया था।  

टॅग्स :रोहित शेखर तिवारी मौत मामलादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार