लाइव न्यूज़ :

सड़क हादसाः 19 की मौत और 4 घायल, रामबन, पश्चिम मेदिनीपुर, मेरठ, भरतपुर, देवरिया, पटना में हादसा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 12, 2025 19:32 IST

Road accident: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देएक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान क्षेत्र में सेनाबाथी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों तथा पीड़ितों परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।

Road accident: देश के कई शहर में बड़ा हादसा हो गया है। 19 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जम्मू कश्मीर के रामबन, पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ, राजस्थान के भरतपुर, उत्तर प्रदेश के देवरिया और बिहार में पटना में हादसा हुआ। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान क्षेत्र में सेनाबाथी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि तौकीर अहमद (20) नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों में से तीन मोहम्मद रफीक (40), अब्दुल लतीफ (40) और एजाज अहमद (20) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि शकील अहमद (24) की आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत गंभीर बनी हुई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।

रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।’’

बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में शनिवार को ट्रक से हुई टक्कर में एसयूवी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उपविभागीय पुलिस अधिकारी (बेलदा) रिपन बाउल ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के एक हिस्से पर सुबह साढ़े छह बजे हुई।

उन्होंने बताया कि ओडिशा जा रहा एसयूवी का चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और विपरीत लेन में घुस गया जहां इसकी ट्रक से सीधी टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाउल ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के थे।

उप्र : मेरठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार सुबह रोहटा ब्लॉक के पास ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने घायल व्यक्ति के समुचित उपचार की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे और रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे रोहटा ब्लॉक के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (18), अरशद (19) और रहीसुद्दीन उर्फ रोजू (18) के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रजनीश के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

राजस्थान : भरतपुर में गैस टैंकर ने दंपति को कुचला

राजस्थान में भरतपुर के सारस चौक के पास एक गैस टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सारस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एएसआई राधा किशन के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सुबह हुआ।

उन्होंने बताया कि हेलक गांव निवासी नेत्रपाल गुर्जर (36) और उनकी पत्नी कृपा (32) बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी जयपुर से आगरा जा रहे गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

किशन ने बताया कि पेशे से किसान नेत्रपाल अपने बच्चों- बेटी निधि (19) एवं नेहा (18) और बेटे दुर्गेश (15), से मिलने भरतपुर गए थे। उन्होंने बताया कि ये बच्चे पढाई के लिए पुलिस लाइन इलाके में अपने मामा के घर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सड़क हादसे में एक व्यक्ति और उसके दादा की मौत 

देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे के पास शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को प्रिंस (20) अपनी दादी के अंतिम संस्कार के बाद दादा गुलाब (55) को रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था।

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने बताया कि रामलक्षन चौराहे के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्रिंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके दादा को घायल अवस्था में देवरिया मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में गुलाब ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना में कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

बिहार की राजधानी पटना के रानीतालाब इलाके में शनिवार को एक कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान निर्मला देवी (52), नीतू सिंह (35) और अष्टित्वा सिंह (10) के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे सराय गांव में हुई। रानीतालाब थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ से एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में यात्रा कर रहे थे। चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन नहर में गिर गया।

पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों का इलाज हो रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

टॅग्स :सड़क दुर्घटनाजम्मू कश्मीरराजस्थानउत्तर प्रदेशबिहारपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार