जयपुर/अलवर, 6 मई। राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में महिला से सामूहिक दुष्कर्म की खबर से इलाके में सनसनी फैलगई है। मामला बीती रात शनिवार का है जहां भिवाड़ी के फूल बाग स्थित होटल में एक महिला से कथित तौर पर गैंगरेप किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोप दिल्ली के रहने वाले है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला इवेंट अरेंजमेंट का काम करती है। दिल्ली के रहने वाले इन आरोपियों ने महिला को फोन कर अलवर में इनके लिए इवेंट का अरेंजमेंट करने के लिए कहा फिर होटल में दारू पिलाने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान सचिन , बंशी और अन्नू के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शनिवार को उनकी बेटी का अपहरण कर कार में ले गए थे।