जयपुरः राजस्थान के जोधपुर में एक समलैंगिक पत्नी ने अपने पति को जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने के बाद उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े करने के बाद नाले में बहा देने का मामला सामने आया है.
पुलिस ने शव मिलने के 36 घंटे में ही इस केस को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक जिन प्लास्टिक की थैलियों में शव के टुकड़े डाले गए थे, उन थैलियों पर नागौर का पता लिखा हुआ था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया.
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक चरण सिंह ऊर्फ सुशील की शादी 2013 में सीमा नाम की लड़की से हुई थी, लेकिन गौना नहीं होने के कारण पत्नी मायके में ही घर पर रह रही थी. इसी बीच पति-पत्नी में मनमुटाव शुरू हो गए.
इसी बीच पत्नी के बुलावे पर पति उससे मिलने के लिए जब पहुंचा तो पत्नी सीमा ने अपनी दो बहनों और पहले आशिक के साथ मिलकर अपने पति को नशीला पदार्थ और इंजेक्शन देकर पहले मौत के घाट उतारा और सबूत मिटाने के लिए हाथ, पांव और सिर काट दिए. इसके बाद इनको अलग-अलग थैली में पैक करके नाले में डाल दिया.
पुलिस ने जब इस मामले को संदिग्ध मानते हुए सीमा और उसकी दो बहनों से पूछताछ की तो राज से पर्दा उठ गया. लड़कों से करती थी नफरत पुलिस के मुताबिक सीमा अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती थी. इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि वह लड़कों से नफरत करती थी और लंबे समय से उसके कई लड़कियों के साथ समलैंगिक संबंध थे.