वॉशिंगटन डी.सी:अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय युवक की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी को गोली मारते हुए देखा गया है।
मृतक पंजाब के कपूरथला का रहने वाला था और बताया जा रहा है कि वह वहां एक किराने की दुकान चला रहा था। इस पर बोलते हुए मृतक के पिता ने बताया कि उसके मृतक के शव को भारत लाया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स द्वारा एक भारतीय को गोली मारते हुए देखा गया है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक किराने दुकान में मृतक परमवीर सिंह अकेला है तभी वहां एक शख्स आता है और उस पर पिस्तौल तान देता है।
इसके बाद परमवीर सिंह उसे हर वह चीड व सामान देता है जो वह मांगता है। वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि परमवीर घुटनों के बल बैठ जाता है और आरोपी उसके कैश काउंटर की ओर आता है।
ऐसे में वह अन्दर आते ही परमवीर के सिर पर गोली चला देता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
मृतक के शव को लाया जा रहा है भारत
जानकारी के मुताबिक, आरोपी 26 साल का एक अफ्रीकी नागरिक है जिसका नाम क्रिस कोपलैंड है। यही नहीं आरोपी को हत्या के बाद दुकान में मौजूद सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ करते हुए देखा गया है।
ऐसे में संवाददाताओं से बात करते हुए परमवीर के पिता ने बताया कि मृतक के शव को धापई गांव लाया जा रहा है ताकि धार्मिक रिती-रिवाज से उसका इलाज हो सके।