लाइव न्यूज़ :

रूपेश सिंह हत्याकांडः 22 दिन के बाद पकड़ा गया शूटर, एसएसपी बोले-पचास से अधिक लोगों से पूछताछ, हत्या के पीछे रोडरेज का मामला 

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2021 19:30 IST

पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइन्स के प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले रूपेश कुमार सिंह (40) की अपराधियों ने 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Open in App
ठळक मुद्दे पटना एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या के लिए 4 बार प्रयास किया.ठेकेदारी का विवाद भी सामने आया उस पर भी जांच की गई. ऐसी सूचना आई की रूपेश जमीन के धंधे में लगे थे इसकी भी जांच की गई. जानकारी आई कि 2 बाइक पर चार लोग सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में 4 अपराधी दिखे.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के पीछे रोडरेज का मामला बताया जा रहा है. घटना के करीब 22 दिन बाद एक शूटर को अरेस्ट किया गया.

पुलिस की टीम ने कई मशक्कतों और छानबीन के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसआईटी, सीआईडी और एफएसएल की टीम लगातार काम कर रही थी.एसएसपी के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि नवंबर में छठ के आसपास राजवंशी नगर से पहले रूपेश की कार की टक्कर उसके बाइक से हुई थी.

पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6.58 पर उनकी हत्या की गई थी

उस वक्त दोनों में बहस हुई थी और मारपीट की नौबत आ गई थी. तभी से आरोपी ने रूपेश की कार का पीछा करना शुरू कर दिया था. पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6.58 पर उनकी हत्या की गई थी. पचास से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. उनके फोन नंबर खंगाले गए. पटना एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या के लिए 4 बार प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पहले खबर आई कि स्टैंड का विवाद था. उस पर हमलोगों ने काम किया.

सीटीटीवी फुटेज खंगाले, इसमें चार-पांच दिन लग गए

ठेकेदारी का विवाद भी सामने आया उस पर भी जांच की गई. ऐसी सूचना आई की रूपेश जमीन के धंधे में लगे थे इसकी भी जांच की गई. पहली जानकारी आई कि 2 बाइक पर चार लोग सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में 4 अपराधी दिखे. हमलोगों ने उसे ट्रैक किया, ट्रैकिंग में स्थानीय लोगों का सहयोग मिला, सीटीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें चार-पांच दिन लग गए.

अपराधी गोली मारकर पुनाईचक से आर ब्लॉक-दीघा रोड पर चढे़ थे और इंद्रपुरी-महेशनगर इसके बाद बेली रोड होते हुए रुकनपुरा पुल पार किया. इसके बाद वे लोग गायब हो गए. इसतरह हमें यह लगा कि अपराधी उसी इलाके के होंगे. 12 जनवरी कको दिन के तीन बजे से अपराधी वहां थे और घटना को अंजाम देने तक वहीं आसपास थे.

2 बजकर 58 मिनट अपराधी दिखे वहां पर चाय पी थी

पुनाईचक राजवंशी नगर मंदिर के पास उस दिन 2 बजकर 58 मिनट अपराधी दिखे वहां पर चाय पी थी. 12 जनवरी को उसने अपने तीन साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ऋतुराज को इस वारदात से पहले ये मालूम नहीं था कि रूपेश कौन है.

हत्याकांड के अगले दिन अखबारों के माध्यम से उसे पता चला कि रूपेश पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो का स्टेशन हेड था. पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को पटना के आरके नगर से दबोचा हैं. उसके तीन साथियों की तलाश जारी है.

ऋतुराज इससे पहले कभी जेल नहीं गया

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोचा, उसके बाद हत्या का कारण पता चला. उनके मुताबिक, ऋतुराज इससे पहले कभी जेल नहीं गया है. हालांकि उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि काफी जांच के बाद हमलोग इस नजीते पर पहुंचे कि हमारा जो टारगेट है वह यहीं पर है.

घटना के दिन दोपहर 1:30 बजे से उस शख्स का मोबाइल बंद है. 2:30 बजे घटना के लिए चला है. इसके बाद मोबाइल रात भर बंद रहा. अगले दिन यानी 13 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे मोबाइल थोडी देर के लिए ऑन होता है. 13 तारीख को मोबाइल रांची में खुलता है.  इससे यह स्पष्ट हो गया कि यही आदमी हत्या में शामिल है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटनानीतीश कुमारइंडिगो
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत