नारद घोटाला: तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार ने ईडी को सौंपे दस्तावेज

By भाषा | Published: August 29, 2020 05:05 AM2020-08-29T05:05:10+5:302020-08-29T05:05:10+5:30

इस मामले में ईडी ने लॉकडाउन शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को दस्तावेज जमा कराने के लिए नोटिस भेजे थे।

Narada scam: Trinamool MP Aparupa Poddar handed over documents to ED | नारद घोटाला: तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार ने ईडी को सौंपे दस्तावेज

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsसूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर घोटाले में शामिल सभी लोगों ने जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए हैं।नारद न्यूज पोर्टल की ओर से 2014 में एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता और मंत्री एक कंपनी की मदद के लिए पैसे लेते दिखाई दिए थे।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपरूपा पोद्दार ने नारद टैप कांड के संबंध में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दस्तावेज सौंपे। ईडी सूत्रों ने कहा कि पोद्दार ने अपने दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में अपने पति के माध्यम से विभाग के कार्यालय को भेजे।

ईडी ने लॉकडाउन शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को दस्तावेज जमा कराने के लिए नोटिस भेजे थे। निदेशालय ने आठ जुलाई को इन सभी को स्मरणपत्र भेजकर, आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले, वर्ष 2016 में सामने आए इस घोटाले के बाद के उनके बैंक खातों का विवरण और उनकी संपत्ति की कीमत से संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा था।

सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर घोटाले में शामिल सभी लोगों ने जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए हैं। नारद न्यूज पोर्टल की ओर से 2014 में एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, जिसमें कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता और मंत्री एक कंपनी की मदद के लिए पैसे लेते दिखाई दिए थे।

ईडी इस मामले में धन शोधन के पहलू के संदर्भ में जांच कर रहा है। 

Web Title: Narada scam: Trinamool MP Aparupa Poddar handed over documents to ED

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे