लाइव न्यूज़ :

नागपुरः व्यापारी- ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, डेढ़ करोड़ की डीडी के बदले ₹2.80 करोड़ नगदी का झांसा, कोंढाली में वारदात, वर्धा नदी में फेंके शव

By फहीम ख़ान | Updated: July 27, 2023 23:24 IST

गिरफ्तार आरोपी ओंकार महेंद्र तलमले (25), हर्ष आनंदीलाल वर्मा (22) वाड़ी, दानेश दुर्गाप्रसाद शिवपेठ (21) गोधनी, लक्की संजय तुर्केल (22) मरियम नगर, सीताबर्डी तथा हर्ष सौदागर बागड़े (19) दत्तवाड़ी हैं.

Open in App
ठळक मुद्देवारदात से शहर में हड़कंप मचा हुआ है.सीताबर्डी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 25 जुलाई की रात हुई इस वारदात का 24 घंटे बाद खुलासा हुआ है.

नागपुर: डेढ़ करोड़ का डीडी देने के बदले में नगदी 2.80 करोड़ रुपए लौटाने का झांसा देकर सिटी से अगवा किए गए दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 25 जुलाई की रात हुई इस वारदात का 24 घंटे बाद खुलासा हुआ है. सीताबर्डी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात से शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

मृतक निराला कुमार सिंह जयप्रकाश सिंह (43) प्रल्हाद अपार्टमेंट, एच.बी. टाउन तथा अमरीश देवदत्त गोले (41) अष्टविनायक अपार्टमेंट, जयप्रकाश नगर हैं. गिरफ्तार आरोपी ओंकार महेंद्र तलमले (25), हर्ष आनंदीलाल वर्मा (22) वाड़ी, दानेश दुर्गाप्रसाद शिवपेठ (21) गोधनी, लक्की संजय तुर्केल (22) मरियम नगर, सीताबर्डी तथा हर्ष सौदागर बागड़े (19) दत्तवाड़ी हैं.

निराला सिंह का ऑनलाइन गारमेंट का कारोबार है जबकि अमरीश सिविल ठेकेदार है. वारदात का सूत्रधार वाड़ी का ओंकार तलमले है. उसका आर्टिफिशियल गिफ्ट का कारोबार है. व्यापारी होने से उसकी मृतकों से पहचान है. कारोबार में मंदी होने से तलमले को पैसों की जरूरत थी. इस वजह से वह नए-नए मार्ग खोज रहा था.

उसने निराला और अमरीश को एक नंबर में पैसों की जरूरत होना बताते हुए डेढ़ करोड़ का डीडी देने को कहा. इसके बदले में 2.80 करोड़ नगदी लौटाने का झांसा दिया. तलमले व्यापारी होने के साथ वाड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी चर्चित है. इस वजह से मृतकों ने उसकी बात पर भरोसा कर लिया.

5 जुलाई की रात मृतकों की तलमले से सिविल लाइंस के चिटणवीस सेंटर में मुलाकात हुई. तलमले दोनों को डीडी देकर नगदी रुपए लेने के लिए कोंढाली ले गया. मरियम नगर के कुख्यात गुंडे संजय तुर्केल का कोंढाली में फार्म हाउस है. हत्या आरोपी लक्की संजय का ही बेटा है.

तय योजना के तहत कोंढाली के फार्म हाउस में लक्की तुर्केल अपने साथियों के साथ मौजूद था. उन्होंने मृतकों से डीडी ले लिया. मृतक उनसे नगदी रुपए मांगने लगे. आरंभ में आरोपी नगदी राशि देने के लिए टालमटोल करने लगे. मृतकों के दबाव बनाने पर मारपीट पर उतर आए. इसके बाद उन्होंने गोलियां मारकर निराला और अमरीश की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया. अधजले शवों को तलेगांव की वर्धा नदी में फेंक दिया. हत्या के बाद तलमले पुणे चला गया. इसी बीच, मृतकों के घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में जुट गए. कोई पता नहीं चलने पर निराला के परिजनों ने सीताबर्डी जबकि अमरीश के परिजनों ने सोनेगांव में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद पुलिस हरकत में आई. उसने जांच आरंभ कर सीसीटीवी से अमरीश और निराला की आवाजाही का पता लगाया. इसके बाद तलमले को हिरासत में लिया गया. सख्ती बरतने पर उसने साथियों की मदद से दोनों की हत्या करना कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने वर्धा नदी में खोज अभियान चलाकर अमरीश का शव बरामद कर लिया.

देर रात विमान से पहुंचा सूत्रधार

जोन-दो के डीसीपी राहुल मदने को बुधवार रात ओंकार तलमले के सूत्रधार होने का पता चला. तलमले के पुणे में होने उसके तत्काल यहां पहुंचने का प्रबंध किया गया. रात 1.30 बजे वह विमान से नागपुर पहुंचा. उसे विमानतल से ही कब्जे में लेकर कोंढाली के फार्म हाउस पर दबिश दी. वहां सोफे पर लगे खून के धब्बे और दूसरे सबूत इकट्ठा कर रातभर अभियान चलाकर अन्य आरोपियों की धरपकड़ की.

तीन पिस्तौल का इस्तेमाल

आरोपियों ने निराला और अमरीश की हत्या का ‘प्लान’ पहले ही तैयार कर लिया था. उन्होंने तीन पिस्तौल और धारदार हथियार हत्या के लिए तैयार रखे थे. मारपीट करने के बाद पेट में गोली मारकर दोनों की हत्या की. आरोपी लक्की तुर्केल और उसके पिता संजय का मरियम नगर में आतंक है. लक्की के खिलाफ पहले भी हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं.

उसने छह माह पहले हिस्लॉप कॉलेज के पास दिनदहाड़े एक छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और अपर अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले ने कोंढाली थाने पहुंचकर जांच की निगरानी की. एक संगठन के पदाधिकारी का नाम भी चर्चा में है. फिलहाल उसे आरोपी नहीं बनाया गया है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीनागपुरमहाराष्ट्रPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत