लाइव न्यूज़ :

Mumbai-Pune Expressway: बस-ट्रैक्टर की टक्कर, पांच की मौत और 42 घायल, आषाढ़ी एकादशी पर हिस्सा लेने पंढरपुर जा रहे थे तीर्थयात्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 21:52 IST

Mumbai-Pune Expressway: पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने संवाददाताओं को बताया कि डोंबिवली से बस में कुल 42 यात्री पंढरपुर जाने के लिए सवार हुए थे।

Open in App
ठळक मुद्दे सोमवार करीब आधी रात को बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में 54 ‘वारकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) सवार थे, जो मुंबई के पास ठाणे जिले में अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेसवे पर 'ट्रैक्टर' को चलने की अनुमति नहीं है।

पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने बताया कि यह दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के निकट सोमवार को मध्य रात्रि के आसपास हुई। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन यात्रियों हौसाबाई हरि पाटिल (65), रामदास नारायण मुकदम (71) और गुरुनाथ बापू पाटिल (65) और ट्रैक्टर में सवार दो लोगों चालक तरवेज सलाहुद्दीन अहमद (27) और दीपक सोहन राजभर (30) की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस, एक्सप्रेसवे पर लगे अवरोधक से टकराकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से सात की हालत गंभीर है। आषाढ़ी एकादशी बुधवार को मनाई जाएगी। हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी के मौके पर एकत्रित होते हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी तथा उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। वह नवी मुंबई के एक अस्पताल में दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिंदे ने कहा, "हादसे में घायल हुए सभी लोगों से मुलाकात की और उन्होंने मुझे बताया कि वे भगवान पांडुरंग के आशीर्वाद के कारण जीवित हैं।"

कार और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर होने से तीन की मौत, नौ अन्य घायल

नोएडा के ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में रविवार देर रात को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में डी -पार्क के पास एक वाहन से एक कार पीछे से जा टक्कराई जिससे वाहन पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोफिजूल (32), अब्दुल रफीक (35) तथा सुल्तान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों में सवार लोग आपस में परिचित थे। वे उन वाहनों से देवला गांव में आयोजित एक शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।

उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के समधन कस्बे के गर्दाबाद मोहल्ले के निवासी चार बच्चे-अब्दुल्ला (12), शादां (11), हसन (12) और जुनेद (13) सोमवार को पास में ही स्थित एक तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमहाराष्ट्रPune
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत