Mumbai-Pune Expressway: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के ट्रैक्टर से टकरा जाने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में 54 ‘वारकरी’ (भगवान विट्ठल के भक्त) सवार थे, जो मुंबई के पास ठाणे जिले में अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेसवे पर 'ट्रैक्टर' को चलने की अनुमति नहीं है।
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने बताया कि यह दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के निकट सोमवार को मध्य रात्रि के आसपास हुई। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन यात्रियों हौसाबाई हरि पाटिल (65), रामदास नारायण मुकदम (71) और गुरुनाथ बापू पाटिल (65) और ट्रैक्टर में सवार दो लोगों चालक तरवेज सलाहुद्दीन अहमद (27) और दीपक सोहन राजभर (30) की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस, एक्सप्रेसवे पर लगे अवरोधक से टकराकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से सात की हालत गंभीर है। आषाढ़ी एकादशी बुधवार को मनाई जाएगी। हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी के मौके पर एकत्रित होते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी तथा उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसका खर्च सरकार वहन करेगी। वह नवी मुंबई के एक अस्पताल में दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिंदे ने कहा, "हादसे में घायल हुए सभी लोगों से मुलाकात की और उन्होंने मुझे बताया कि वे भगवान पांडुरंग के आशीर्वाद के कारण जीवित हैं।"
कार और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर होने से तीन की मौत, नौ अन्य घायल
नोएडा के ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में रविवार देर रात को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में डी -पार्क के पास एक वाहन से एक कार पीछे से जा टक्कराई जिससे वाहन पलट गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोफिजूल (32), अब्दुल रफीक (35) तथा सुल्तान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों में सवार लोग आपस में परिचित थे। वे उन वाहनों से देवला गांव में आयोजित एक शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के समधन कस्बे के गर्दाबाद मोहल्ले के निवासी चार बच्चे-अब्दुल्ला (12), शादां (11), हसन (12) और जुनेद (13) सोमवार को पास में ही स्थित एक तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।