लाइव न्यूज़ :

Maratha Reservation Protest: छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा विधायक प्रशांत बांब के कार्यालय में तोड़फोड़, जालना में पंचायत समिति कार्यालय को आग लगायी, जानें अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2023 13:51 IST

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रशांत बांब के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।गंगापुर इलाके में बांब के कार्यालय में तोड़फोड़ की।विधायक के कार्यालय के अंदर खिड़की के शीशे और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Maratha Reservation Protest: मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रशांत बांब के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लाठी-डंडों से लैस कुछ मराठा आरक्षण समर्थकों ने सोमवार को यहां गंगापुर इलाके में बांब के कार्यालय में तोड़फोड़ की। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक के कार्यालय के अंदर खिड़की के शीशे और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात ज्ञात आरोपियों और 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने के इरादे से जबरन घुसने), 427 (नुकसान पहुंचाने), 120 बी (आपराधिक साजिश), 143 और 144 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मराठा आरक्षण : आंदोलनकारियों ने जालना में पंचायत समिति कार्यालय को आग लगायी

मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र के जालना जिले में लोगों की भीड़ ने एक पंचायत समिति कार्यालय में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरक्षण समर्थक कुछ लोग ‘‘एक मराठा, लाख मराठा’’ के नारे लगाते हुए जिले में घनसावंगी में सोमवार रात को पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे और परिसर में तोड़फोड़ की।

आग लगा दी। घनसावंगी थाने से एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाया लेकिन कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और दो कमरों के कार्यालय का फर्नीचर जल गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जालना में एक अन्य घटना में मराठा समुदाय के कुछ युवकों ने बदनापुर तहसील के शेलगांव गांव में सोमवार दोपहर को रेलवे फाटक पर ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया।

प्रदर्शनकारी ट्रेन सेवा बाधित करने के प्रयास के तहत रेल पटरियों पर बैठ गए। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी एवं रेलवे के अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें ट्रेन सेवा रोकने के कानूनी परिणामों के बारे में बताया।

आरपीएफ उप-निरीक्षक संदीप कुमार ने कहा, ‘‘बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी मौके से चले गए।’’ मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे 25 अक्टूबर से जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखे हुए हैं।

सोमवार को जरांगे ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा और आगजनी में शामिल होने से परहेज करने का आग्रह किया था। मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमराठा आरक्षण आंदोलनमहाराष्ट्रमुंबईBJPशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार