Bihar Crime: पति, पत्नी और वो... इन दिनों शादी के बाद होने वाले अफेयर में हत्या का एक सिलसिला चल पड़ा है। दरअसल, “इश्क और जंग में सब जायज है"। वैसे तो यह एक कहावत है। लेकिन प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को प्रेमी युगल तैयार रहते हैं। भले ही उसके लिए उन्हें समाज या परिवार के गुस्से का सामना तक क्यों न करना पड़े। पिछले कुछ सालों से यही देखने को मिल रहा है और इसका शिकार वो दूल्हे (पति) हो रहे हैं, जो बड़े अरमानों से अपनी दुल्हन (पत्नियों) को उसके घर से विदा कर अपने घर लाते हैं।
फिर कुछ समय बाद वो अपने ही घर में नीले ड्रम में पैक मिलते हैं या फिर हनीमून ट्रिप पर पहाड़ों पर मार दिए जाते हैं। इंदौर के रहने वाले राज रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले ने हलचल मचा दी है।
पतियों की हत्या पत्नियों द्वारा किया जाने वाला बिहार राज्य इस सूची में दूसरे स्थान पर है। बिहार की भी बीवियां भी अब खूंखार बन गई हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है, जहां पतियों की हत्या पत्नियों द्वारा की गई है। पांच साल में बिहार में 186 से अधिक पतियों की हत्या हुई है। जबकि यूपी में शादी के बाद अफेयर के चलते सबसे ज्यादा पत्नियों ने अपने पति की हत्या करवाई है या फि खुद की है। अगर पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो उत्तर प्रदेश में 275 पतियों की हत्या हुई है। बिहार में पिछले वर्ष 2024 में 42 पतियों की हत्या पत्नियों ने की।
जबकि साल 2020 में 30, 2021 में 35, फिर 2022 में 40, फिर 2023 में 38 और 2024 में 42 पतियों की जान उनकी बीवियों ने ले ली। ऐसे कई मामले हैं, जहां पत्नियों के ‘प्रेम’ के चक्कर में पति अपनी जान गंवा बैठे। क्राइम डेटा और रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में देश के पांच राज्यों में कुल 785 पतियों की हत्या के मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल हैं। इस आंकड़े ने कई सवाल उठाए हैं। खासकर यह कि आखिर क्यों महिलाएं अपने पतियों की हत्या करने के कदम तक पहुंच रही हैं? इन मामलों में से कुछ बेहद जघन्य घटनाएं रही हैं, जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया भी।
अभी पिछले ही दिनों नालंदा जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोप है कि साजिश रचकर पत्नी ने पति को मायके बुलाया और फिर खाने में जहर देकर मार दिया। उसी तरह अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके को हिलाकर रख दिया है।
पोठिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में 30 वर्षीय तजमुल की उनकी पत्नी अजमेरून खातून और ससुराल वालों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। अजमेरून ने तजमुल को मायके बुलाया था, जहां पहले उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर दूध में जहर मिलाकर पिला दिया गया। तजमुल पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना के निवासी थे। उनकी शादी 8 साल पहले पोठिया निवासी मंजूर की बेटी अजमेरून से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। उसी तरह रोहतास जिले के सदर थाना इलाके में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
सबसे दिलचस्प घटना तो इस साल फरवरी महीने में राजधानी पटना में सामने आया, जहां राजीव नगर थाना इलाके में एक 60 साल की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने 65 वर्षीय पति की हत्या कर दी। वहीं, गोपालगंज जिले के कटहरी बारी गांव में पत्नी ने प्रेमी और चचेरे देवर विकेश के साथ मिलकर सो रहे पति ध्रुव प्रसाद की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। ध्रुव हाल ही में पंजाब से घर लौटा था। पिता के बयान पर पता चला कि पत्नी का देवर से दो साल से अवैध संबंध था। जबकि बिहार के औरंगाबाद में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से पति की काटकर हत्या कर दी।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और इस घटना को अंजाम दिया। वारदात बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पति घर में सो रहा था। प्रेमी के कहने पर पत्नी ने साजिश के तहत किसी काम के बहाने पति को बधार(खेत) में लेकर गई और वहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करवा दी।
उसके बाद वहां से पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दामोदर भुइयां के रूप में हुई है। उधर, नालंदा जिले में भी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। उसने हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों के पीछे गड्ढे में दफना दिया था।
वहीं, बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र में एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने और शव को गंडक नहर में फेंकने का आरोप लगा है। घटना जुलाई 2023 की है। उसी तरह नालंदा जिले के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटा। फिर पति को मारकर गड्ढे में डालकर दफना दिया। मृतक की पहचान सनी आलम के रूप में हुई है।
मृतक की मां शबनम बानो का आरोप है कि उनके बेटे सनी आलम ने चार साल पहले अपनी मर्जी से हिना नाम की लड़की से शादी की थी। उसने अपने प्रेमी संग मिलकर सनी की हत्या कर दी। पुलिस तफ्तीश में मृतक की पत्नी टूट गई और सब कुछ बता दिया। ऐसी एक नही कई घटनाएं प्राय: सामने आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा।
राजा की पत्नी सोनम उसे हनीमून ट्रिप पर ले गई। वहां राजा की हत्या करवा दी। सोनम के मंसूबे को उसके आशिक राज ने अंजाम तक पहुंचाया। कुछ इसी तरह की कहानी मेरठ के सौरभ राजपूत की थी। सौरभ को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके आशिक साहिल ने पहले बेरहमी से मारा, फिर नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया।