लाइव न्यूज़ :

शहडोल में खदान धसकने से पांच लोगों की मौत, 6 अभी भी दबे, 3 अन्य गंभीर रूप से घायल, परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 13, 2020 18:48 IST

कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया।

Open in App
ठळक मुद्देखदान में 6 -7  और लोगों के दबे होने संभावना है। चारों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बरसात से हो रही परेशानी के बीच खदान में दवे  लोगों को  बचाने के लिए जेसीबी के साथ ही अन्य साधनों का उपयोग किया जा रहा है।

भोपालः मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पपरेड़ी गांव में आज एक छुई  खदान  के धंसने से 5 लोगों की मौत ग्ई है. इसके साथ ही 6 लोग घायल हो गए. इनमें से 3 की हालत गंभीर है.

गंभीर रूप से घायलों को जिला  अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया है. खदान के धंसने की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और एसपी वहां पहुंच गए थे. वैसे इसके पूर्व ही खदान में धंसे हुए लोगों और मृतकों को निकालने का काम प्रारंभ हो गया था. बाद में जेसीबी का उपयोग भी बचाव कार्यों में किया गया.

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में छुई खदान में दुर्घटना में हुई श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घटना की विस्तार से जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को मृत श्रमिकों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने को कहा है. मुख्यमंत्री  चौहान ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को  भी समुचित सहायता एवं उपचार देने के निर्देश देते हुए मृतकों को परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए है.

कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने घटना पर दुख जताया और मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया।

मध्य प्रदेश में शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 105 किलोमीटर दूर पासगढ़ी इलाके में शनिवार को चूना खदान धंसने से 6 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। शहडोल पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रभारी सलीम खान ने बताया कि घायलों में से 4 की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र में चूने की खदान में कुछ श्रमिक खुदाई का काम कर रहे थे। इस हादसे में कई श्रमिक मलबे में दब गये। उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खान ने बताया कि राहत अभियान समाप्त हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

उज्जैन के पास बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के रुदाहेड़ा बांध में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि झारड़ा थाने के तहत रुदाहेड़ा गांव में बांध पर बच्चे शुक्रवार की शाम को नहाने गए थे।

इस दौरान बांध में मछुआरों के जाल में फंसकर चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि देर रात चार बच्चों के शव निकाल लिये गये। मृतकों की पहचान कुलदीप (16), अखिलेश (14), राजेश (15) और आनंद (11) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिये गये हैं। अतिरिक्त जिलाधिकारी बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि सरकार द्वारा मृतक बच्चों के प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जायेगी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार