भोपाल: इन्दौर क्राइम ब्रांच ने बलात्कार के मामले में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली दो महिला आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी महिला पुलिस से बचने के लिए फरार हो गई थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार हजार का इनाम भी घोषित किया था।
क्या है पूरा मामला
मामले में बोलते हुए निमिष अग्रवाल, डी.सी.पी.क्राइम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि षड्यंत्र पूर्वक बलात्कार के केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली पूर्णिमा शर्मा और रिया शर्मा अपने निवास वीणा नगर में आई हुई है जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। ये पिछले कई दिनों से फरार थी और पुलिस इस फिराक में थी कि इन्हें किसी न किसी तरीके से पकड़ा जाए।
ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
ऐसे में एक टीम का गठन किया गया और दोनों महिला आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया था। ऐसे में मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है कि किन-किन लोगों को ब्लैक मेल कर झूठे केस में फंसा कर इनके द्वारा पैसे ऐंठे है।