इन्दौर, 28 मई (संवाददाता-मुकेश मिश्रा)। एक 8 साल की मासूम से बलात्कार कर उसका गला रेत दिया गया। ये सनसनीखेज वारदाता मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की है, जहां स्कूल जा रही एक 8 साल की बच्ची को पहले आरोपी को अगवा किया फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर उसे स्कूल के करीब 300 किलोमीटर दूर कटीली झाड़ियों में फेंक दिया। बच्ची का इलाज इंदौर के एम वाय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सर्वे में खुलासा, महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश है भारत
स्कूल के गेट से किया अगवापुलिस ने बताया कि मंगलवार को अभिनंदन कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी आठ साल की बच्ची स्कूल से लापता हो गई है। बच्ची केशव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीसरी कक्षा की छात्र है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि सुबह उसे स्कूल छोड़ कर आये थे। शाम को जब पिता बच्ची को लेने स्कूल पहुंचे तो वह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: कमरे में बंद करके युवती से किया गैंगरेप, मां पहुंची तो बेहोशी की हालत में मिली बेटी
पीड़िता की हालत स्थिर, इलाज जारीइस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची की खोज शुरू की। बुधवार दोपहर बच्ची को गंभीर हालत में हालत में स्कूल से करीब 300 मीटर दूर एक खाली ज़मीन पर उगी कंटीली झाड़ियों के अंदर पाया। बच्ची का गला रेता हुआ था और निजी अंग से खून बह रहा था। तत्काल उपचार के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ से प्रथामिक इलाज के बाद उसे इंदौर एम वाय अस्पताल भेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: हरियाणाः रूम में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का बलात्कार, पहले जमकर पीटा
मिठाई का बोल बहला-फुसला कर झाड़ियों में ले गया आरोपीपुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ भय्यू (20) निवासी मदार नगर को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। आरोपी मंगलवार को बच्ची के स्कूल के पास ही था। उसने बच्ची को अकेले स्कूल के गेट के बाहर खड़ा देखा तो मिठाई दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया। उसने झाड़ियों में ही घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: नौ साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या करने वाले को कोर्ट ने दी मृत्युदंड की सजा
गला रेतकर झाड़ियों में फेंकाउन्होंने बताया कि, आरोपी बच्ची को अगवा करने के बाद स्कूल के पास उगी कंटीली झाड़ियों में ले गया। वह उसे डरा कर उसके साथ बलात्कार किया फिर मार डालने की नियत से उसका गला रेत कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस को अभी आरोपी के इस बयान पर विश्वास नहीं है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी का पुलिस रिकार्ड भी है। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में दो मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग बच्ची को घर में अकेला पाकर 50 वर्षीय पड़ोसी ने किया रेप, आरोपी खुद 4 बच्चों का पिता
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी बच्ची के स्कूल से लापता होने के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखें। इसमे बच्ची आरोपी के पीछे जाती दिखाई दे रही है। इस फुटेज को निकाल कर उससे आरोपी की फोटो निकाली। बताया जाता है कि आरोपी जूते से पकड़ में आया। जो जूते उसने पहने हुए थे। वही जूते सीसीटीवी में बच्ची के आगे जा रहे युवक ने भी पहने हुए थे।
देखें वीडियो-