लाइव न्यूज़ :

सात महीनों से तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन जारी, धरने के बीच किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 16, 2021 17:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देछोटा किसान था और उसके पास दो एकड़ जमीन थी।किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर वह पिछले 3-4 दिनों से अवसाद में था।टोल प्लाजा पर किसानों को खाना और चाय परोसने जैसी सेवाएं दे रहा था।

जींदः हरियाणा में खटकड़ टोल प्लाजा पर 55 वर्षीय किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। धरना स्थल पर किसान सात महीनों से तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। 

किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर वह पिछले 3-4 दिनों से अवसाद में था और अक्सर सरकार के कड़े रुख पर चर्चा करते थे। पिछले कई महीनों से टोल प्लाजा पर किसानों को खाना और चाय परोसने जैसी सेवाएं दे रहा था। वह एक छोटा किसान था और उसके पास दो एकड़ जमीन थी।

बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा पाया

बीकेयू नेता आजाद सिंह ने कहा कि परेशान थे और चल रहे आंदोलन के भविष्य को लेकर चिंतित थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। आजाद सिंह ने बताया कि अन्य किसानों के घर वापस जाने के बाद कल रात वह शेड में अकेले थे। सुबह जब किसानों का एक समूह पहुंचा तो उन्होंने उसे बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा पाया और शेड से जहर की एक बोतल बरामद की।

सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। टोल पर मौजूद किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार तीन नए कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर रही है, जिसके चलते मृतक सरकार के इस रवैये से आहत था। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में लंबे समय से खटकड़ टोल पर किसानों का धरना जारी है।

मृतक पालेराम आंदोलनरत किसानों की सेवा में पिछले छह माह से जुटे हुए थे

मंगलवार रात को गांव खटकड़ निवासी पालेराम (55) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना का उस समय पता चला जब पालेराम काफी समय तक नहीं उठे। किसान जब मौके पर पहुंचे तो वह मृत पाए गए और उनके पास ही जहरीले पदार्थ की बोतल पड़ी थी। मृतक पालेराम आंदोलनरत किसानों की सेवा में पिछले छह माह से जुटे हुए थे और उनके लिए चाय बनाते थे।

किसानों ने पालेराम द्वारा आत्महत्या करने की सूचना उचाना थाना पुलिस को दी। किसान नेता सतबीर पहलवान ने कहा कि किसान पालेराम इस बात से नाराज थे कि सरकार तीन कृषि कानून रद्द करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। इसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे। उन्होंने कहा कि कुछ किसान सोमवार को दिल्ली के धरने में गए थे।

जब उन्होंने वापस आकर सरकार के किसानों के प्रति रवैये के बारे में बताया तो पालेराम और परेशान हो गए। किसान नेता ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात को इसी तनाव के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि किसान लगभग सात महीनों से तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार इन कानूनों को रद्द करने के लिए कुछ नहीं कर रही है। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसान पालेराम के परिवार के लोगों को बुलाया गया है। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(एजेंसी इनपुट)

टॅग्स :हरियाणाकिसान आत्महत्याकिसान आंदोलनमनोहर लाल खट्टरनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार