रांची, 5 मार्च; होली के दिन कांटाटोली में 15 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया था। इस मामले में रविवार 4 मार्च को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता कांटाटोली लोअर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। होली के दिन दोपहर में रंग खेलने के बाद वह पास के दुकान में शैंपू खरीदने गई हुई थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने इश घटना को अंजाम दिया।
दुकान से आकर दो दिन रोई पीड़िता
स्थानीय मीडिया के मुताबिक होली के दिन इस घटना के बाद घर पहुंची तो पीड़िता दो दिनों तक रोती रही। मां ने जब कसम देकर पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसने सारी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
दुकान के ऊपर बने कमरे में किया दुष्कर्म
पीड़िता के बयना के अनुसार होली के दिन 2 मार्च शाम को वह शैंपू लेने दुकान गई थी। उस वक्त आरोपी दुकान वाला दुकान में अकेले था। जब पीड़िता ने शैंपू मांगी तो अनिल ने कहा कि ऊपर आओ तुम्हे रंग लगाना है, इसके बाद पीड़िता उसकी बातों में आ गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 29 वर्ष है। अनिल शर्मा किराना दुकान चलाता है। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली चौक-पुरुलिया रोड स्थित अंजली होटल के विपरीत उसका दुकान है। अनिल ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम अपने दुकान के ऊपर वाले कमरे में दिया था।