लाइव न्यूज़ :

जयपुरः अनस और विपिन में बहस, 22 वर्षीय विपिन की चाकू से हमला कर हत्या, मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगी, मुख्य आरोपी अनस अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 18:56 IST

Jaipur: रविवार देर रात अनस व दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देघटना विपिन के घर के पास हुई।अनस और विपिन के बीच पुरानी रंजिश थी। दोपहर बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Jaipur:राजस्थान के जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में रविवार देर रात 22 वर्षीय एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अनस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात आरोपी अनस ने चाकू से वार कर विपिन को घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि विपिन को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना विपिन के घर के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि अनस और विपिन के बीच पुरानी रंजिश थी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात अनस व उसके दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस को सोमवार दोपहर बाद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। इससे पहले मृतक के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर-आगरा राजमार्ग जाम कर दिया था।

जामडोली के थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की सहमति न मिलने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, और न ही सरकार का।”

डोटासरा ने आरोप लगाया, “ भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था में बदमाश बेखौफ और बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ बढ़ते अपराध को नहीं बल्कि भाजपा सरकार के कमजोर शासन और नाकामी को दर्शाती है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीजयपुरहत्याराजस्थानPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया