लाइव न्यूज़ :

पत्नी ने धीमा जहर देकर पति को उतारा मौत के घाट, पति का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पत्नी को पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए कैसे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 3, 2022 19:50 IST

मुंबई में एक महिला ने प्रेम में कांटा बने पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और पति को खाने में धीमा जहर दिया ताकि वो मौत के फासले को धीरे-धीरे तय करे और उसकी हत्या का शक भी किसी को न हो।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला ने प्रेम में कांटा बने पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर रची खतरनाक साजिशमहिला ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए दिया धीमा जहर ताकि किसी को न हो शकलेकिन पति का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को दी जानकारी, महिला और प्रेमी बंद हैं हवालात में

मुंबई: कहते हैं प्रेम में आदमी या तो भगवान बन जाता है या फिर हैवान। कुछ इसी तरह की घटना मुंबई के आजाद मैदान इलाके में हुई, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी गुजारने के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया लेकिन उसकी सारी योजना पर उस समय पानी फिर गया, जब पुलिस को उसकी सारी करतूतों का पता चल गया और वो प्रेमी समेत इस समय हवालात की धूल फांक रही है।

जानकारी के अनुसार महिला ने प्रेम में कांटा बने पति को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी के साथ लंबी प्लानिंग रची। साजिश के तहत पति को धीमा जहर दिया खाने में ताकि वो अपने मौत के फासले को धीरे-धीरे तय करे और इस बात का किसी को शक न हो कि प्रेम में बाधा बने पति को उसने ही रास्ते से हटा दिया है, लेकिन महिला के पति का इलाज करने वाले डॉक्टर उसके इरादे को भांप गये और महिला द्वारा पति को कत्ल किये जाने की पूरी गुत्थी पुलिस के सामने खोलकर रख दी।

मामले में डॉक्टरों की बातें सुनकर पुलिस का माथा भी भन्ना गया कि आखिर इतने शातिर तरीके से कैसे कोई महिला अपने पति को मौत की नींद सुला सकती है। लेकिन यही सच था। मामले में जानकारी देते हुए सांताक्रूज पुलिस ने बताया कि हत्या की आरोपी कविता शाह ने अपने पति कमल कांत शाह को मारने के लिए रोजाना खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर मिला देती थी। इस काम में उसके प्रेमी हितेश जैन ने भी साथ दिया था और दोनों ने साथ मिलकर हत्या की यह योजना बनाई थी।

पुलिस के अनुसार उन्हें इस हत्या की सूचना डॉक्टरों के जरिये मिली, जिन्होंने मौत से पहले कमल कांत का इलाज किया था। उसके बाद घटना को सांताक्रूज पुलिस ने दर्ज किया था लेकिन बाद सांताक्रूज पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। क्राइम ब्रांच ने जांच अपने हाथ में लेते ही दिवंगत कमल कांत की सभी मेडिकल रिपोर्ट अपने कब्जे में ले ली और जांच के शुरू किया। 

इस संबंध में कड़ी पूछताछ के बाद कविता शाह ने कबूल किया कि उसने हितेश जैन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। इसके लिए उसने पति कमला कांत के खाने में लगभग महीने भर चुपके से खाने में आर्सेनिक और थैलियम नाम के दो कैमिकल को मिलाकर दिया, जो धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देता है। जब कमल कांत के शरीर में जहर की मात्रा बढ़ी तो उसने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कमल कांत की तबीयत बिगड़ने पर उसे 3 सितंबर को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगभग 17 दिनों के इलाज के बाद कमल कांत की मौत हो गई।

लेकिन उसकी मौत से पहले बीमारी का कारण जानने के लिए डॉक्टरों ने कई तरह की जांच कराई थी, जिसमें उस बात के पुख्ता सबूत मिले कि कमल कांत को उसके जाने बगैर आर्सेनिक और थैलियम दिया जा रहा था और यही कैमिकल उसकी मौत का कारण है। इसी शक के आधार पर डॉक्टरों ने आजाद मैदान पुलिस को सारी कहानी बताई।

आजाद मैदान द्वारा केस सांताक्रूज पुलिस को सौंपा गया और फिर यह केस क्राइम ब्रांच के हाथों आया और कत्ल की आरोपी कविता शाह और हितेश जैन इस समय पुलिस की हिरासत में हैं। इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि मृतक कमल कांत की मौत को स्वाभाविक मानते हुए अंतिम क्रियाकर्म भी कर दिया गया था लेकिन बावजूद उसके पुलिस ने उसकी मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर पत्नी कविता शाह और उसके प्रेमी हितेश जैन के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।

टॅग्स :मुंबई पुलिसMumbai Police's Crime Branchमर्डर मिस्ट्रीहत्याक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज