लाइव न्यूज़ :

बिहार में बालू माफियाओं ने दारोगा को उतारा मौत के घाट, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी

By एस पी सिन्हा | Updated: November 14, 2023 17:26 IST

जमुई में मंगलवार की सुबह गरही थाना क्षेत्र के रोपावेल में बालू माफियाओं ने एक सब इंस्पेक्टर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी और दूसरे पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देगरही थाना क्षेत्र के रोपावेल में बालू माफियाओं ने एक सब इंस्पेक्टर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दीराज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जमुई जिला प्रशासन आरोपी बालू माफियाओं की गिरफ्तारी में जुट गया हैइससे पहले 12 अक्टूबर को गया में बालू माफियाओं के हमले में दारोगा समेत दो जवान घायल हो गए थे

पटना: बिहार में बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं। बालू माफियाओं का दुःसाहस लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से बालू माफियाओं ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। जमुई में मंगलवार की सुबह गरही थाना क्षेत्र के रोपावेल में बालू माफियाओं ने एक सब इंस्पेक्टर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी और दूसरे पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। 

इस घटना में एसआई प्रभात रंजन तथा एक जवान की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जमुई जिला प्रशासन आरोपी बालू माफियाओं की गिरफ्तारी में जुट गया है।

वहीं, इस मामले पर अब बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का शर्मनाक बयान सामने आया है। चंद्रशेखर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "ये नई घटना है क्या। ये घटना क्या पहली बार हुई है? इससे पहले कभी नहीं हुई? उत्तर प्रदेश में नहीं होता है? मध्य प्रदेश में नहीं होता है?" यह कोई पहली घटना थोड़े ही है यह सब होते रहता है। 

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि अपराधी हैं तो ऐसी घटना होती रहेगी ना। समय-समय पर होती है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। अपराधी ज्यादा देर नहीं बच पाते, 24 से 48 घंटे में अपराधी जेल में होते हैं। चंद्रशेखर ने फिर दोहराया कि ऐसे अपराध नई बात नहीं है।

बता दें कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है, जब बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया हो। इसके पहले भी बालू माफियाओं द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। मुंगेर में 2 नवंबर 2023 को खनन विभाग की टीम पर हमला किया गया था और सिपाही को जमकर पीटा गया था। 1 नवंबर को औरंगाबाद में सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर बालू माफियाओं ने मार डाला था। 

इससे पहले 12 अक्टूबर को गया में बालू माफियाओं के हमले में दारोगा समेत दो जवान घायल हो गए थे। 8 अक्टूबर 2023 को जमुई में ही पुलिस की जांच टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था। 1 अक्टूबर 2023 को पटना के मनेर में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। 

14 सितंबर 2023 को नवादा में कादिरगंज में खनन टीम पर हमला कर बालू माफियाओं ने खनन निरीक्षक और सैप जवान को घायल कर दिया था। 20 अगस्त 2023 को गया में ट्रैक्टर पकड़ने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया में हमला कर दिया था, जिसमें एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 

26 जुलाई 2023 को नवादा में अवैध खनन रोकने गए दरोगा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था। 21 जुलाई 2030 को बांका में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया था। 18 अप्रैल 2023 को पटना के बिहटा में खनन माफिया के हमले में एक महिला खनन निरीक्षक समेत तीन अधिकारी घायल हो गए थे। 

23 फरवरी 2023 को छपरा में खनन निरीक्षक पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था। 2023 में एनजीटी द्वारा बालू खनन की मंजूरी देने के बाद 1 अक्टूबर से जब से बालू का खनन शुरू हुआ है तब से बालू माफियाओं के बीच आपसी गैंगवार भी शुरू हो गया है। भोजपुर से लेकर पटना तक हुए गंगवार और रंगदारी में तीन बालू विक्रेताओं की मौत हो गई है।

टॅग्स :Bihar Policeक्राइमCrime
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें