पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि लुटेरों ने आज एक जज के घर में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया और वो भी दिनदहाड़े।
आज बिक्रमगंज के प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी महेश्वर नाथ पांडेय के घर में घुसकर हथियारबंद तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को सुबह 11 बजे अंजाम दिया गया, जब जज साहब कोर्ट गये हुए थे।
खबर के मुताबिक जज साहब के घर में घुसकर अपराधियों ने लगभग दो लाख रुपये के गहने समेत 50 हजार की नकदी लूट ली। दिन दहाड़े जज के घर हुई इस लूट की घटना से न्यायिक पदाधिकारियों तथा वकीलों में काफी आक्रोश है।
बताया जाता है कि अपराधी इतने शातिर थे कि घर में रखे सभी महंगे समान, गहने लूटकर आसानी से भाग निकले। इस लूट के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गई है।
सिविल जज के घर सुबह 11 बजे के करीब अपराधियों ने एक परिचित का हवाला दे न्यायिक पदाधिकारी से मिलने की इच्छा जताई। जब उनकी पत्नी ने पदाधिकारी के कोर्ट में होने की बात कही तो अपराधियों ने पानी पिलाने की मांग की।
पानी लाने के लिए वो जैसे ही घर मे घुसीं पीछे से तीनों लुटेरे भी घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर डीएसपी कैंप कर रहे हैं।
मामले में बिक्रमगंज थाना ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। फिलहाल, उस व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि किसी नजदीकी ने ही इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।