लाइव न्यूज़ :

हर दिन 290 बच्चे हो रहे हैं अपराध का शिकार, कौन है इसका जिम्मेदार?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 16:43 IST

अपराधिक रिकॉर्ड के मुताबिक भारत में बच्चों की तस्करी, यौन हिंसा, मजदूर श्रम और प्रारंभिक विवाह से लेकर कई खतरों का सामना करते रहे हैं।

Open in App

कहते हैं बच्चों में भगवान बसे होते हैं, लेकिन आज उन्हीं भगवान रूपी बच्चों को आपराधिक मामलों में लिप्त किया जा रहा है। ऐसे में  अपराधिक रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक भारत में बच्चों की तस्करी, यौन हिंसा, मजदूर श्रम और प्रारंभिक विवाह से लेकर कई खतरों का सामना करते रहे हैं। मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि प्रत्येक दिन 290 बच्चे अपराध के शिकार हो रहे हैं। 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, बच्चों के खिलाफ अपराध दो साल के अंतराल में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, आंकड़े और हालात बता रहे हैं कि वर्तमान में बच्चे देश के सबसे कमजोर समूहों में शामिल हैं। यौन उत्पीड़न, अपहरण या हत्या के शिकार होने वालों में 12 साल से कम उम्र के बच्चों का शोषण अधिक होता है। इनके साथ दुर्व्यवहार ज्यादा है, क्योंकि उनको सही गलत की समझ कम होती है

मौजूद आंकड़े क्या कहते हैं- बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध 2014 में बच्चों के खिलाफ 89,423 अपराध के मामले सामने आए थे। इसके बाद यह संख्या 2015 में 94,172 तक और अगले वर्ष 1,05,785 रही।  2014 और 2016 के बीच, यौन अपराध अधिनियम (पीओएसको) में बच्चों के संरक्षण के तहत दर्ज अपराधों की संख्या 8,904 से बढ़कर 35,980 हो गई है। 

जबकि इस संख्या में लगभग चार गुना की बढ़ोतरी हुई है। वहीं,हम बात दिल्ली की करें तो यहां हर रोज दो बच्चे यौन उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। जबकि दिल्ली अपराध के आंकड़ों के मुताबिक यहां हर हफ्ते दो से अधिक बच्चे यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करते हैं। 31 अक्टूबर के मौजूद आंकड़ों के अनुसार राजधानी पुलिस के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पीओसीएसओ अधिनियम के तहत 73 मामले दर्ज किए गए हैं। मानवतावादी सहायता संगठन द्वारा एक सर्वे भी हाल में करवाया गया है जिसके मुताबिक विश्व विजन इंडिया ने यह बताया है कि हर दो बच्चों में से एक यौन शोषण का शिकार हो रहे हैं। यह सर्वे देश के 26 राज्यों में किया गया था।

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष के कदम - दिल्ली के महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) इसके खिलाफ आठ दिनों का 'सत्याग्रह' भी किया था। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाती मलाली ने इस पर कहा था कि हम चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छह महीने के भीतर अपराधी को मौत की सजा दी जाए। हाल ही में, एक डेढ़ वर्षीय और सात साल की एक लड़की को राजधानी में बलात्कार किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधि के लिए बच्चे सबसे ज्यादा आसान निशाना होते हैं, क्योंकि पीड़ित आमतौर पर अभियुक्तों की पहचान करने में विफल रहते हैं और वे आसानी से बच सकते हैं। अपराध विश्लेषण से पता चला है कि ज्यादातर मामलों में अपराधियों को अपराध करने से पहले बच्चों का विश्वास हासिल करने में कामयाब रहा था। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सूत्रों ने बताया कि सर्वेक्षण में 53% बच्चों ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में किसी ना किसी रुप में  यौन उत्पीड़न का सामना किया है। दिल्ली पुलिस ने मानना है कि इसके लिए साइबरबुलिंग भी एक अहम कारण है।

ऐसे में अब सवाल ये भी उठता है कि जब हर रोज इतनी बड़ी तादात में बच्चे अपराध का शिकार हो रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है। समय समय पर ये सवाल उठता रहा है कि किस तरह से इन अपराधों पर जो बच्चों के साथ हुए हैं उन पर रोक लग सके। दिल्ली के इन बढ़ते अपराधों पर जल्द रोक नहीं लगाया गया तो इसका रूप डरावना कहा जा सकता है। 

टॅग्स :दिल्ली क्राइम
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टदिल्ली में बेहद भयानक जुर्म, 'साइको किलर' ने मेंटली चैलेंज्ड महिला को सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, फिर रेप के बाद दी दर्दनाक मौत

क्राइम अलर्टDelhi Murder: पंजाबी बाग में प्रेम का खूनी खेल, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी मारी गोली

क्राइम अलर्टDelhi: काम से घर लौट रहा था शख्स, अज्ञात हमलावर ने चाकू से किया हमला; मौत

क्राइम अलर्टDelhi: नकली बंदूकें लेकर चोरी करने पहुंचे चोर, घर में घुसते ही कोशिश हुई नाकाम, 4 गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया