दिल्ली के विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से एक शख्स को संसद भवन में चाकू लेकर घुसते हुये गिरफ्तार किया गया है। जब शख्स संसद भवन में घूसने की कोशिश कर रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसके बाद दिल्ली पुलिस को हवाले कर दिया है। युवक संसद भवन के बाहर बाइक से पहुंचा था। दिल्ली पुलिस के अलावा दूसरी भी कई सुरक्षा एजेंसियां इस शख्स से पूछताछ कर रही है।
आरोपी युवक का नाम सागर है। वो दिल्ली के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। शख्स चाकू को लहराते हुये गेट नंबर एक से संसद भवन में जाने की कोशिश कर रहा था। दावा किया जा रहा है कि ये अंदर जाते वक्त रेप के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम का नारा लगा रहा था।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अलावा दूसरी भी कई सुरक्षा एजेंसियां इस शख्स से पूछताछ कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पूछताछ के बाद ये साफ हो गया है कि शख्स संसद भवन के अंदर चाकू लेकर क्यों गया था। हालांकि मामले को खुलासा अभी नहीं किया गया है।