बुराड़ी कांड: 11 लोगों की मौत में सामने आया चौंकाने वाला सच, निकला उज्जैन के तांत्रिक का 'श्राप कनेक्शन'
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 6, 2018 08:54 IST2018-07-06T08:54:42+5:302018-07-06T08:54:42+5:30
जांच के दौरान पता चला है कि तकरीबन डेढ़ साल पहले भाटिया परिवार धार्मिक नगरी उज्जैन गया था। यहां उन्होंने उज्जैन की भृतहरि गुफा और गढ़कालिका क्षेत्र में तांत्रिक क्रियाएं भी की थीं।

बुराड़ी कांड: 11 लोगों की मौत में सामने आया चौंकाने वाला सच, निकला उज्जैन के तांत्रिक का 'श्राप कनेक्शन'
नई दिल्ली, 6 जुलाई: दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में 1 जुलाई को एक ही घर में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। दिल्ली पुलिस दिन-रात इस मामले को सुलझाने में लगी है। जांच के दौरान अब इस केस में नया ट्विस्ट आया है। बुराड़ी कांड का मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक नया कनेक्शन सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया सच
जांच के दौरान पता चला है कि तकरीबन डेढ़ साल पहले भाटिया परिवार धार्मिक नगरी उज्जैन गया था। यहां उन्होंने उज्जैन की भृतहरि गुफा और गढ़कालिका क्षेत्र में तांत्रिक क्रियाएं भी की थीं। इस घटना को देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि भाटिया परिवार ने उज्जैन में तांत्रिक क्रियाएं करने के लिए एक तांत्रिक से भी संपर्क किया था। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भाटिया परिवार का तांत्रिक से किसी बात पर विवाद हुआ था और तांत्रिक ने परिवार को गुस्से में आकर पतन का श्राप दे दिया था।
हत्या या आत्महत्या, उलझती ही जा रही गुत्थी, बुराड़ी मौत मामले की जानें पूरी टाइमलाइन
पिता के मौत गए थे उज्जैन
खबरों के मुताबिक उज्जैन के रहने वाले श्रीकांत कुमार ने कहा, भाटिया परिवार तंत्र साधना में काफी विश्वास करता था। परिवार में ललित के पिता के मौत के बाद तकरीबन डेढ़ साल पहले भाटिया परिवार उज्जैन आया था। यहीं पर इस परिवार से श्रीकांत की मुलाकात हुई थी।
बुराड़ी केस: मालिकों की मौत पर रोता रहा टॉमी, जान बचाने के लिए घर से जबरन ले गए एनिमल केयर वाले
बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस
गुफा में किया तंत्र
उनके मुताबिक भाटिया परिवार ने उज्जैन में गोपीनाथ नामक एक तांत्रिक से तंत्र करने के लिए संपर्क किया था। तांत्रिक के कहने पर ही इन्होंने तंत्र के लिए भृतहरि गुफा और गढ़कालिका क्षेत्र चुना गया था। इसी दौरान एक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रीकांत कुमार से भाटिया परिवार की मुलाकात हुई थी।
तंत्र के बाद की थी रुपए की डिमांड
श्रीकांत कुमार ने बताया कि अघोर तंत्र के जरिए वे उनके परिवार के सदस्य को फिर से जीवत करने के लिए क्रियाएं कर रह थे। तंत्र क्रिया पूरी हो जाने के बाद तांत्रिक गोपीनाथ ने उनसे ज्यादा रकम की मांग की। जिस पर परिवार के साथ उनका विवाद हो गया।
तांत्रिक ने दिया था पतन का श्राप
श्रीकांत कुमार ने बताया, तांत्रिक गोपीनाथ ने तंत्र क्रिया पूरी हो जाने पर रुपए न मिलने से नाराज होकर भाटिया परिवार को पतन का श्राप दे दिया था। श्राप के ठीक डेढ़ साल बाद पूरे परिवार की एक साथ घर से लाशें मिली है। हो सकता है ये तांत्रिक के श्राप का ही असर है।
बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!
बुराड़ी केस: 11 लोगों की मर्डर मिस्ट्री से जल्द उठेगा पर्दा, मंदिर के पास से मिला सबसे अहम 'सुराग'
गौरतलब है कि दिल्ली के बुराड़ी संत नगर इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव 1 जुलाई को बरामद किए गए थे। पुलिस ने 7 महिलाओं और 4 पुरुषों के शव बरामद किए। इसमें से 10 के शव फेंदे से लटके हुए थे। जबकि एक 77 साल की बुजुर्ग महिला का शव घर फर्श पर पड़ा था। पुलिस ने कहा शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लगा रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने साफ किया कि शव पर किसी तरह की कोई चोट के भी कोई निशान नहीं है। पुलिस ने यह भी बताया कि आस-पास के लोगों ने बताया कि इनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ हुआ है कि मौत लटकने से हुई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।