बुराड़ी केस: मालिकों की मौत पर रोता रहा टॉमी, जान बचाने के लिए घर से जबरन ले गए एनिमल केयर वाले

By पल्लवी कुमारी | Published: July 3, 2018 10:29 AM2018-07-03T10:29:01+5:302018-07-03T10:29:01+5:30

टॉमी को बहुत ही मुश्किल से काबू में किया गया। रविवार पूरे दिन उसने न कुछ खाया न पीया। घर में सब लोगों की हंसी, कहकहे के बीच उछल कूद मचाने वाले टॉमी का अब मालिक और ठिकाना बदल गया था।

Delhi Burari case animal care organisation take the pets Dog | बुराड़ी केस: मालिकों की मौत पर रोता रहा टॉमी, जान बचाने के लिए घर से जबरन ले गए एनिमल केयर वाले

बुराड़ी केस: मालिकों की मौत पर रोता रहा टॉमी, जान बचाने के लिए घर से जबरन ले गए एनिमल केयर वाले

नई दिल्ली, 3 जुलाई:  राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में संत नगर इलाके के एक घर में 11 लोगों के शव मिलने से पुरे दिल्ली शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस सवाल की जांच में लगी है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का। इस दौरान कल 11 में से  6 मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गया था। जिसमें मौत का कारण लटकना बताया गया था। इस बीच इस पूरे घटना की ऐसी भावूक कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसे जान आपकी आंखें भी नम हो सकती है।  

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों की कथित खुदकुशी के बाद घर में पालतू कुत्ता टॉमी ही सिर्फ एक अकेला बचा था। आखिरकार वह भी हमेशा के लिए इस घर से विदा हो गया। रविवार दोपहर घर से 11 लाशें उठने के कुछ घंटे बाद ही टॉमी के सर से भी इस घर का साया उठ गया है। इस उदास टॉमी को एक एनिमल केयर संस्था के हवाले कर दिया गया। 

'मुंह और ऑंखों पर पट्टियां बांध लो', पढ़ें सामूहिक 'सुइसाइड' डायरी में छिपे मौत के राज


पड़ोसियों और घर के बाहर पहरा दे रहे पुलिसकर्मियों के मुताबिक टॉमी इस घर से बिल्कुल भी नहीं जाना चाहता था। एनिमल केयर संस्था वालों को उसे घसीट कर ले जाना पड़ा। टॉमी जिस वक्त घर से बाहर जा रहा था, उसकी आंखों से आंसू आ रहे थे।  
घर के बाहर ताकते अनगिनत चेहरों में उदास टॉमी अपने मालिकों को बेताबी से ढूंढ रहा था।  उसकी आंखों से जिस कदर आंसू बह रहा था, वह आस-पास के कई लोगों ने देखा। 

बुराड़ी केस: 11 लोगों की मौत के मामले में पड़ोस के बच्चे का बयान आया सामने, कही ये बात 

खबरों के मुताबिक टॉमी को बहुत ही मुश्किल से काबू में किया गया। रविवार पूरे दिन उसने न कुछ खाया न पीया। घर में सब लोगों की हंसी, कहकहे के बीच उछल कूद मचाने वाले टॉमी का अब मालिक बदल गए और चेहरे बदल गए। टॉमी को नोएडा एनिमल की संस्था के बीच रहना होगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Delhi Burari case animal care organisation take the pets Dog

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे