बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 3, 2018 09:19 AM2018-07-03T09:19:11+5:302018-07-03T09:19:11+5:30

फोरेंसिक लैब की टीम को एक-एक शव का परीक्षण कर साक्ष्य जुटाने में फोरेंसिक टीम कर्मियों व अधिकारियों के पसीने छूट गए। वहीं, कहा जा रहा है कि परिवार मानसिक अवसाद से पीड़ित होने के कारण ऐसा होता है।

know astonishing disclosures in 11 deaths in delhis burari area | बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

नई दिल्ली, 3 जुलाई:  दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 30 जून और 1 जुलाई की रात को एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। मौत के 24 घंटे से ज्यादा समय बाद भी मौत की गुत्थी पुलिस सुलझा नहीं पाई है। घर में मिली डायरी के बाद से इस मौत के पीछे अंधविश्वास और मोक्ष की बात कही जा रही है।अब क्राइम ब्रांच उस बाबा की तलाश में जुट गई है जिसके चंगुल में पूरा परिवार फंसा हुआ था। 

पुलिस को जांच में मिली एक डायरी में लिखा है कि मोक्ष प्राप्त करना है तो जीवन को त्यागना होगा। जीवन को त्यागने के लिए मौत को गले लगाना होगा। मौत को गले लगाने में कष्ट होगा। 

बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!

पहले से ही आत्महत्या की थी तैयारी

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार डायरी में अंतिम लेथ 26 जून को लिखा गया है जिसके मुताबिक अगर हमें 30 जून को परमात्मा से मिलना है तो हम सब हाथ पांव, मुंह पूरी तरह बांधेंगे ताकि किसी की सुन न सकें। कष्ट से छुटकारा पाना है तो आंखें बंद करनी होंगी। इससे साफ हो जाता है कि परिवार के लोगों ने आत्महत्या की प्लानिंग पहले से ही कर ली थी।

किसने लिखी मोक्ष की बातें

घर से दो ऐसी डायरी मिली हैं जिसमें मो मोक्ष, खुदकुशी, रहस्य, अनुष्ठान जैसी बातें लिखी हैं। अब क्राइम ब्रांच इस बात की जां कर रही है कि ये सब किने विखा है कि किसकी लिखावट है म

जानकारी प्राप्त करने की कोशिश

मृतकों में एक लड़की जिसका नाम प्रियंका बताया जा रहा है, उसकी हाल ही में सगाई हुई थी। अब इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है कि उसकी शादी कहां से तय हुई थी। मृतक परिवार के घर के बाहर सीसीटीवी नहीं लगा है जिस कारण से अब पुलिस आसपास के घरों में लगे कैमरों को भी खंगाल रही है। कहा जा रहा है कि कोई एक शख्स रात 10: 40 बजे खाना देने घर पर आया था,उससे भी पूछताछ की जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि घर में जबरन घुसे जाने की बात सामने नहीं आई है।

 नहीं मिल रहे सबूत

 फोरेंसिक लैब की टीम को एक-एक शव का परीक्षण कर साक्ष्य जुटाने में फोरेंसिक टीम कर्मियों व अधिकारियों के पसीने छूट गए। वहीं, कहा जा रहा है कि परिवार मानसिक अवसाद से पीड़ित होने के कारण ऐसा होता है। गरीबी व आर्थिक परेशानी इसका कारण होता है, लेकिन एक साथ इतने लोगों की मौत की घटना बहुत दुर्लभ है।

बुराड़ी मौत मामलाः पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अहम खुलासे लेकिन अभी भी अनसुलझे हैं ये 11 सवाल!

अहम सवालों के जवाब में जुटी पुलिस

1- आखिर परिवार के हर एक सदस्य की सोच मोक्ष के लिए एक जैसी कैसे हो सकती है और सभी एक ही तरीके से एक ही जगह कैसे आत्महत्या कर सकते हैं।
2-फोरेंसिक टीम ने मौके पर शवों का हर एंगिल से न सिर्फ माप लिया, बल्कि फोटोग्राफी भी कराई। टीम खुदखुशी करने वालों की दूरी को माप रही है।
3- मृतकों के पैर जमीन से कितने ऊपर थे और उन्होंने हाथ कैसे बांधें। इतना ही नहीं, अगर घटना खुदकशी की है तो क्या एक साथ नौ लोग इस तरह से खुदकशी कर सकते हैं या नहीं?
4- वहीं बरामदे में मिले 10 शवों में से दो के हाथ खुले मिले हैं, जबकि आठ के हाथ बंधे मिले। इस पहलू पर भी टीम जांच कर रही है।
5-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो सकेगा कि क्या सभी मृतकों की मौत एक ही समय पर हुई है या फिर अलग-अलग। एक-दूसरे की मौत के समय में कितना अंतर है।

Web Title: know astonishing disclosures in 11 deaths in delhis burari area

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे